CHHATTISGARH

ED Raid स्थानांतरित होकर आए सहायक आयुक्त के घर ED की दबिश....

राजनांदगांव : डीएमएफ घोटाले की जांच कर रही ईडी की टीम ने राजनांदगांव में पदस्थ आदिमजाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के यहां दबिश दी है....दोपहर को पहुंची अफसरों की टीम रात तक जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी रखी है ऐसी चर्चा है कि दुबे इसके पहले कोरबा में आठ नाै सालो तक पदस्थ रहे हैं और वहीं के कनेक्शन की जांच पड़ताल की जा रही है... 

ईडी ने रायपुर, कोरबा सहित कई शहरो में दबिश दी है सुबह से शहर में भी टीम के आने की चर्चाएं व्याप्त थी प्रशासनिक अमला भी दिनभर पतासाजी में लगा रहा दोपहर को आरके नगर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के घर में टीम के पहुंचने की खबर मिलने के बाद खलबली मच गयी है बताया जाता है कि टीम के साथ फोर्स के जवान भी पहुंचे हुए है दोपहर से जारी कार्रवाही देर रात तक जारी रही कोयला घोटाले को लेकर जारी ईडी की कार्रवाई में राजनांदगांव के तत्कालीन कलेक्टर जेपी मौर्य का भी नाम भी शामिल है हालांकि राजनांदगांव में ईडी की यह पहली दबिश है.... 

कोरबा में ईडी के छापे

बता दें कि तड़के ईडी की टीम ने कलेक्टर बंगला के बंगल में बने निगम आयुक्त के बंगले में ईडी की टीम दबिश दी टीम छापेमारी की खबर के प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है सूत्र बताते है कि सीजी नंबर की दो इनोवा गाड़ियों में ईडी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है वहीं छापे के खबर लीक होने की खबर भी उड़ रही है क्योंकि कल आयुक्त कोरबा से नदारत थे और बंगले में ड्यूटी करने वाले सारे कर्मचारी बदल दिए गये हैं इससे छापे की खबर लीक होने की बात को बल मिल रहा ह...


You can share this post!