CHHATTISGARH

निगम के भवनों की छतों पर बनेगी बिजली... हर साल बचेंगे 40 लाख

बिलासपुर : नगर निगम बिल्डिंग की छतों पर उपयोग लायक बिजली बनाने विकास भवन और अशोक पिंगले स्मृति भवन की छत पर सोलर पैनल लगाने का काम शुरू हो गया है सीएसपीडीसीएल से नेट मीटरिंग आदि की प्रक्रिया समय पर पूरी हुई तो 15 जून के आसपास बिजली उत्पादन के साथ ही होने वाली बिजली की बचत का अंदाजा लग जाएगा....

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने रूफ टाप सोलर पैनल लगाने के लिए 5.85 करोड़ का ठेका दिया है ठेका गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर एंड जिन्साल इंजीनियरिंग को दिया गया है कंपनी को सोलर प्लांट लगाने के साथ 10 वर्षों तक संचालन का भी काम सौंपा गया है.... 

जानिए... कहां लगेंगे रूफ टाप सोलर

रूफ टाप सोलर पैन लगाने के लिए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय स्व. अशोक पिंगले स्मृति भवन सहित जिन भवनों का चयन किया गया है, उनमें सेंट्रल लाइब्रेरी नूतन चौक, सिटी बस डिपो कोनी, देवकीनंदन ऑडिटोरियम, हाईटेक बस स्टैंड तिफरा, लखीराम अग्रवाल स्मृति आॅडिटोरियम, मल्टीलेवल कार पार्किंग एसपी कार्यालय के पास, नगर निगम कार्यालय विकास भवन, नगर निगम जोन 3 का कार्यालय देवकीनंदन दीक्षित औषधालय, सामुदायिक भवन नर्मदा नगर, संजय तरण पुष्कर, टाउनहाल, मुंगेली रोड, टाउनहाल कार्यालय कलेक्टोरेट के पास, वूमेंस हॉस्टल जोन 2 राघवेंद्र राव हाल, आईसीसीसी बिल्डिंग तारबाहर, राजा रघुराज सिंह स्टेडियम शामिल है..... 

पारंपरिक ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पारंपरिक ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने करीब 20 करोड़ की लागत से तीन योजनाएं शुरू की है इसमें 17 भवनों के अतिरिक्त नेहरू चौक, पद्मश्री श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट रोड, महाराणा प्रताप चौक पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं वहीं जतिया तालाब में स्ट्रीट लाइटके संचालन के लिए ग्राउंड माउंटेड सोलर पैनल लगाए गए हैं... 

कुणाल दुदावत, एमडी, स्मार्ट सिटी

You can share this post!