CHHATTISGARH

शहर के बस स्टैंड व आसपास से हटाया अतिक्रमण....

भाटापारा : नगर के अति व्यस्तम लिंक रोड स्थित बस स्टैंड के आस-पास से अवैध अतिक्रमण प्रशासन ने हटाया रोड़ के किनारे टपरे, झोपड़ियों को जेसीबी से हटाया पर रोड के दूसरी ओर पक्के अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अतिक्रमण मुक्त अभियान में गरीब तबके के लोग ही दायरे में आए, जिसके कारण उनमें प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है..... 

कृषि उपज मंडी, बस स्टैंड चौक के आसपास अतिक्रमण के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं बस स्टैंड पर अतिक्रमण से यात्री बस रोड़ के किनारे खड़ी हो रही हैं, जिससे यात्री परेशान होते हैं बलौदा बाजार, बिलासपुर और रायपुर की ओर जाने वाली यात्री बसों को खड़े होने की जगह अतिक्रमण ने घेर ली है कृषि मंडी के आसपास अक्सर जाम लगता है और लिंक रोड़ एक ओर अतिक्रमण की चपेट में आ गई है..... 

ज्ञात रहे पिछले महीने एक हाइवा ने 4 - 5 खड़े वाहनों को पीछे से टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसमें एक ऑटो रिक्शा चालक की जान चली गई थी तब से प्रशासन इस घटना स्थल को व्यवस्थित करने की दिशा में व्यापक रूप से पहल करने में लगा है इस कार्रवाई पर एसडीएम नरेंद्र बंजारा का कहना है कि बस स्टैंड के पास चारों सड़क को बाधित करने वाले लोगों को नोटिस दिया है अगली कार्रवाई टीएल बैठक की वजह से 12 जुलाई को की जाएगी भाटापारा नगर के लिंक रोड से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया.... 


You can share this post!