CHHATTISGARH

एलॉट होने के बाद भी झोपड़ियों में रह रहे थे....16 मकानों को निगम कर्मियों ने ढहाया....

Bilaspur : नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी प्रमील शर्मा के अनुसार संजय नगर चांटीडीह में शासकीय भूमि में दुकान बनाकर रहने वालों को निगम की ओर से अशोक नगर में आवास एलॉट किया गया था एलॉटमेंट के बाद भी यहां रहने वाले करीब 16 परिवार के सदस्य झोपड़ियों में ही रह रहे थे आयुक्त के आदेश पर एलॉटमेंट के बाद भी आवासों में रहने वालों के मकान को तोड़ने निगम का दस्ता पहुंचा.... 

यहां रहने वाली महिलाओं और पुरूषों ने एलॉट किए गए मकान को छोटा होने और परिवार के पूरे सदस्यों के लिए छोटा होने का हवाला देते हुए परिवार के सभी सदस्यों को आवास एलॉट करने की मांग करने लगे तोड़फोड़ शुरू करने पर महिलाओं ने विरोध करते हुए विवाद किया संजय नगर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस बल की मौजूदगी में निगम के दस्ते ने यहां के 16 मकानों को ढहा दिया सुबह 11 बजे कार्रवाई करने पहुंचे निगम के दस्ते को 16 मकानों को ढहाने में 7 घंटे लग गए शाम 6 बजे निगम कर्मचारी तोड़फोड़ करने के बाद वापस आए.... 

शहर में अतिक्रमण करने वालों को दी समझाइश

निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ते ने एफसीआई गोदाम से लेकर तारबाहर चौक तक सड़क पर अतिक्रमतण करने वालाें और गांधी चौक से गोल बाजार तक सड़क पर दुकान लगाने और दुकानदारों के सड़क पर सामान फैलाने पर हटा लेने की समझाइश दी दस्ते ने सड़क व फुटपाथ को खाली नहीं करने पर सामानों को जब्त करने की चेतावनी दी.... 


You can share this post!