CHHATTISGARH

पार्षदों ने मटका फोड़कर विरोध जताया 12 से ज्यादा वार्डों में पेयजल संकट के हालात...

भिलाई : शहर के 60 वार्डों में नया पारा, राजीव नगर, मठपारा, गया नगर, शक्ति नगर, तितुरडीह, सिंधी कालोनी, पचरीपारा, मिलपारा, कचहरी वार्ड, पद्मनाभपुर, राम नगर उरला, बघेरा सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है पेयजल संकट से 12 से ज्यादा वार्ड प्रभावित हैं इसे लेकर बीजेपी समर्थित पार्षदों ने खालसा पब्लिक स्कूल में प्रस्तावित सामान्य सभा बैठक के बाहर विरोध दर्ज कराया पार्षदों ने मटका फोड़कर दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल से पानी की मांग की.... 

भीषण गर्मी में शहर के विभिन्न वार्डों में व्याप्त पानी की संकट को लेकर यह प्रदर्शन किया गया नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा कि केंद्र से करोड़ों रुपए जारी हुए हैं, बावजूद शहर के 60 वार्डों में पानी नहीं पहुंचाया जा सका है पार्षद ओम प्रकाश सेन ने कहा कि दुर्ग विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल सिर्फ फोटो खिंचाने तक सीमित हैं... 

अमृत मिशन की लेटलतीफी किसी से छिपी नहीं है 154 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट में लगातार लापरवाही बरती गई इसके चलते लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है जनता पानी के लिए परेशान हो रही है इस अवसर पर पार्षद गायत्री साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, देवनारायण चंद्राकर, काशीराम कोसरे, नरेंद्र बंजारे सहित अन्य उपस्थित थे.... 

उग्र आंदोलन की चेतावनी, नारेबाजी भी की गई

महिला पार्षदों ने वार्डों में पानी पहुंचाने अन्यथा पूरे वार्ड को निगम में लाकर प्रदर्शन की चेतावनी दी इस दौरान विधायक और महापौर के खिलाफ नारेबाजी की गई उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है आए दिन किसी न किसी वार्ड में पानी सप्लाई बंद की स्थिति है गया नगर, राम नगर में भीषण जल संकट है... 


You can share this post!