रायपुर : नगर निगम की सामान्य सभा में तथाकथित शब्द के इस्तेमाल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर विवाद हो गया भाजपा पार्षद के विरोध के बाद एमआईसी सदस्य को अपने शब्द वापस लेने पड़े और खेद व्यक्त करना पड़ा सभा के दौरान तेलीबांधा में फूड पार्क का प्रस्ताव चल रहा था चर्चा के दौरान भाजपा पार्षदों ने कहा कि निगम के प्रोजेक्ट की जमीन पर कैसे शासन ने कृष्ण कुंज बना लिया....
मृत्युंजय दुबे ने कहा कि पूर्व प्रस्ताव के अनुसार डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ संविधान पुस्तिका भी रखी जानी थी एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि पूर्व सरकार के तथाकथित मंत्री के कार्यकाल में भी ऐसा होता रहा है इस पर नेता प्रतिपक्ष और भाजपा पार्षदों ने आपत्ति की विवाद बढ़ता देखकर ज्ञानेश शर्मा ने खेद व्यक्त करते हुए अपने शब्द वापस लिए नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि अगर सत्ता कुछ गलत करेगी, तो हम पुरजोर विरोध करेंगे....