CHHATTISGARH

फिल्टर प्लांट साफ नहीं कर पा रहा पानी, बिरगांव के लोग परेशान

बिरगांव के रहवासियों को इन दिनों पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। तीन दिन के बाद नगर निगम ने किसी तरह जलापूर्ति शुरू तो की, लेकिन पानी पीने योग्य नहीं है। इसका कारण है कि खारुन नदी में पर्याप्त पानी नहीं है। खारुन नदी के गंदे पानी को निगम किसी तरह शुद्ध कर लोगों के घरों तक सप्लाई कर रहा है, लेकिन घरों में गंदा पानी आ रहा है।


दूषित पानी की समस्या को लेकर बिरगांव के जनप्रतिनिधियों ने कई बार पीएचई विभाग से पानी छोड़ने की मांग कर चुके हैं, लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी आ रहा है, जिससे स्थिति जस की तस बनी हुई है। मंगलवार को कलेक्टर ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। बिरगांव नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि पानी को शुद्ध करने के लिए दोगुनी मात्रा लग रही है।

निगम क्षेत्र की आबादी एक लाख 20 हजार है। बिरगांव निगम क्षेत्र में खारुन नदी से पानी की सप्लाई होती है। खारुन नदी में शहर से निकलने वाला गंदा पानी आ रहा है। इस कारण नदी का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है। गंगरेल से आने के बाद प्रदूषित पानी बह जाएगा फिर लोगों को साफ पानी मिलने लगेगा। गंगरेल बांध से पानी छोड़ने के लिए निगम के अधिकारी पीएचई विभाग को पत्र लिखकर 10 दिन तक लगातार 100 क्यूसेक पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पीएचई ने अभी तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोड़ा है। गंगरेल बांध से पानी छोड़ने के बाद ही स्थित सामान्य होगी

फिल्टर प्लांट से नहीं हो रहा पानी साफ

बिरगांव नगर निगम का खारुन नदी स्थित केंद्री के पास 14 एमएलडी का फिल्टर प्लांट लगाया है। इसी प्लांट से बिरगांव क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जाती है। बेंद्री एनीकट में नाले का गंदा पानी आ रहा है। निगम इस गंदे पानी को फिल्टर कर रहा है, लेकिन मशीन बंद हो जा रही है। पानी पूरी तरह साफ भी नहीं हो पा रहा है।

You can share this post!