CHHATTISGARH

नगर निगम बनने के 8 साल बाद भी नहीं बन पाया फायर स्टेशन....जमीन की हो रही तलाश...

Raipur News : प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने और निगम का दर्जा पाए आठ वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी बिरगांव में फायर स्टेशन नहीं बन पाया है यहां की फैक्ट्रियों में लगातार आगजनी की घटनाएं होती हैं आग पर काबू पाने के लिए पानी से भरीं गाड़ियां रायपुर फायर स्टेशन से ही भेजी जाती हैं निगम प्रबंधन का कहना है कि फायर स्टेशन बनाने के लिए हाल ही में राज्य शासन के द्वारा चार करोड़ 31 लाख रूपये की मंजूरी मिली है फायर स्टेशन बनाने के लिए जमीन के लिए कई जगहों का निरीक्षण भी किया जा चुका है जगह निर्धारित होते ही गाड़ियां और इक्यूपमेंट खरीदने समेत अन्य प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.... 

दरअसल, बिरगांव निगम एरिया में स्टील, आयरन और रोलिंग की छोटी-बड़ी करीब 800 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं यहां कभी भी बड़े हादसे हो जाते हैं बताया जाता है कि वर्ष- 2014 में निगम बनने के बाद फायर स्टेशन बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर काम शुरू किया गया था उरला-सिलतरा में जमीन भी तय कर ली गई थी राज्य के गृह सचिव ने गृह विभाग (अग्नि शमन) और वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों को इसके लिए पत्र भी लिखा था, लेकिन काम शुरू नही हो पाया.... 

नगर निगम ने फायर स्टेशन बनाने लिए बिरगांव थाने के पास, रावाभांठा, बेंद्री समेत कई अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया है बिरगांव थाने के पास की जमीन को तय करने की उम्मीद जताई जा रही है... 

बिरगांव नगर निगम महापौर नंदरलाल देवांगन बिरगांव में नया फायर स्टेशन खोलने के लिए शासन से राशि स्वीकृत हो गई हहैजमीन की तलाश की जा रही है जमीन मिलते ही एमआइसी की बैठक बुलाकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी हादसों को रोकने के लिए निगम एरिया में ही फायर स्टेशन का होना जरूरी है... 

You can share this post!