बिलासपुर : नगर निगम एमआईसी बैठक जिसमें सभी mic सदस्य व कमिश्नर व निगम आयुक्त के साथ महापौर पूजा विधि ने जनता के समस्याओं को प्राथमिकता देने व निराकरण करने की विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई...
नगर निगम की नई एमआईसी की पहली बैठक इसमें पानी, सफाई और बिजली विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा इसके अलावा टैक्स वसूली पर भी चर्चा की गई। बैठक में भाजपा की घोषणा पत्र हर वार्ड में मिहलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, स्कूल-कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई, स्मार्ट वेंडिंग जोन और फूड स्ट्रीट, स्कूल-कॉलेज की छात्राओं के लिए फ्री सेनेटरी पैड, नल-जल को बेहतर करने पानी टंकियों का निर्माण, नालंदा परिसर की तरह सार्वजनिक स्टडी सेंटर, छात्र-छात्राओं के लिए फ्री लाइब्रेरी के प्रस्ताव पास करने का पर भी बात हुई..।
एमआईसी की बैठक में टैक्स वसूली से लेकर सफाई पर चर्चा होगी, क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम आने वाली है। इसके अलावा आउटर के वार्डों में पेयजल के लिए जारी 28 करोड़, शहर में अमृत मिशन योजना के लिए मिले 32 करोड़ से हुए काम और होने वाले कार्यों पर चर्चा हुई।
किन-किन विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा
मुख्य रूप से जल समस्याओं को लेकर सभी वार्डों के पार्षदों से वार्डवासी की शिकायत पर जल समस्या और जहां पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा
बरसात को देखते हुए नालियों की सफाई व सड़क जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है उनका मरम्मत किया जाएगा वही नाली निर्माण के विषय में चर्चा की गई व जिन जगहों पर लाइट की सुविधा नहीं है वहां लाइट की सुविधा दी जाएगी।
