Raipur : शहर में विज्ञापन होर्डिंग्स की बाढ़ आ गई है छतों पर लगाए गए होर्डिंग्स के अलावा बस स्टॉप और स्मार्ट टायलेट्स के आसपास भी यूनिपोल लगाए गए हैं अभी 800 से ज्यादा विज्ञापन होर्डिंग्स और यूनिपोल शहर में हैं इससे सड़कों की सुंदरता खराब हो रही है कई जगहों पर नियम विरुद्ध तरीके से यूनिपोल की अनुमति दी गई है इससे नगर निगम को राजस्व तो मिल रहा है, लेकिन शहर की सुंदरता बिगड़ने के साथ बारिश और तेज हवा के दौरान होर्डिंग्स गिरने का भी खतरा बढ़ गया है....
इसकी जांच के लिए महापौर परिषद ने एक समिति बनाई है छतों और डिवाइडरों के अलावा अब चलित होर्डिंग्स भी शहर में बढ़ गए हैं चक्के वाली गाड़ियों में होर्डिंग्स लगाकर उसे सड़क के किनारे कहीं भी खड़ा कर दिया जाता है महापौर परिषद की बैठक में होर्डिंग्स और यूनिपोल का मामला उठा....
महापौर एजाज ढेबर ने नियम विरुद्ध लगे यूनिपोल, होर्डिंग्स की जांच के लिए एक समिति बनाईहै इसमें एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, अंजनी विभार, सतनाम पनाग और अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी तथा अभिषेक अग्रवाल शामिल हैं समिति इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि नियम विरुद्ध और प्रक्रिया का पालन करे बगैर लगाए गए होर्डिंग्स से निगम को करोड़ों रुपए राजस्व का नुकसान भी हो रहा है.....
राजस्व के नाम पर यूनिपोल की बाढ़ : नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए पूरे शहर में यूनिपोल लगा दिए गए हैं अधिकारियों की स्वीकृति और सहमति से यूनिपोल का खेल चल रहा है स्मार्ट टायलेट और एसी बस स्टॉप बनाने और निगम को शुल्क देने एवज में दो विज्ञापन एजेंसियों को यूनिपोल लगाने की अलग-अलग अनुमति दी गई है शहर में एसी सिटी बसें ही नहीं है और बस स्टॉप बनाकर यूनिपोल लगाने की अनुमति दी गई है पूर्व निगम कमिश्नर ने इसका प्रस्ताव निरस्त कर दिया, लेकिन स्मार्ट सिटी से इसे करा लिया गया.....
एमआईसी में 27 एजेंडों पर चर्चा
महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई एमआईसी की बैठक में 25 एजेंडों पर चर्चा हुई नालियों की सफाई और कचरे निकालने के लिए 50 बैक हो लोडर खरीदे जाएंगे 5.56 करोड़ से सड़कों में बीटी वर्क और डामरीकरण, हवा की गुणवत्ता सुधार, रोड मार्किंग, करने 5.60 करोड़से मोवा मंे महिलाओं के स्वरोजगार के लिए गारमेंट फैक्ट्री स्थापित करने, बंधवा तालाब जीर्णोद्धार, मल्टीलेवल पार्किंग में बीपीओ सेंटर आदि योजनाएं के लिए टेंडर की स्वीकृति एमआईसी में दी गई इसके अलावा बैठक में इंजीनियरों के प्रमोशन, जाति प्रमाण पत्र तथा अन्य विषयों पर चर्चा कर स्वीकृति दी गई बैठक में महापौर एजाज ढेबर, एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, सतनाम पनाग, अजीत कुकरेजा, समीर अख्तर, सुरेश चन्नावार, आकाश तिवारी, अंजनि विभार, रितेत्र त्रिपाठी, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, अभिषेक अग्रवाल आदि मौजूद थे....