बिलासपुर : फर्नीचर, बिल्डिंग, पाइप लाइन आदि के मेंटेनेंस और रिपेयरिंग के नाम पर निगम ने 13.70 करोड़ रुपए एक साल में खर्च कर दिया, लेकिन हालत यह है कि विकास भवन के छत का प्लास्टर गिर रहा है, लिफ्ट बंद है, अग्निशमन यंत्र एक्सपायर्ड हो चुके हैं शव वाहन जर्जर है। अब सवाल उठता है कि जब हकीकत में जब रिपेयरिंग ही नहीं हुआ है तो 13.70 करोड़ रुपए आखिर कहां गए....
1500 से अधिक स्टाफ वाले नगर निगम कार्यालय में चीफ इंजीनियर के दफ्तर के सामने गलियारे, सहित कई जगहों पर छत का सरिया गल गया है आए दिन प्लास्टर झड़ते रहते हैं विकास भवन और पिंगले भवन की लिफ्ट कई दिनों से बंद है, जबकि यहां निगम के सभी उच्चाधिकारी, पदाधिकारी बैठते हैं। तीन माले की बिल्डिंग में अपने कामों को लेकर पहुंचने वाले सीनियर सिटीजन को 67 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है कैंटीन के पास का नल टूटा है और वाश बेसिन गंदगी से अटा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब इनकी रिपेयरिंग कराई ही नहीं गई है तो आखिर 13.70 करोड़ रुपए कहां खर्च किया इससे साफ है कि निगम मेंटेनेंस सिर्फ कागजों में करा रहा है, लेकिन फंड की बरबादी हकीकत में हो रही है....
जनता के पैसों की बरबादी हो रही पर सुविधाएं नहीं मिल रही
अव्यवस्था की लंबी फेहरिस्त
निगम की पूरी बिल्डिंग में आग बुझाने के लिए लगाए गए फायर इंस्टीग्यूशर (नाइट्रोजन) 2020 में एक्सपायर्ड हो चुके हैं कार्यालयीन कर्मियों को जिन टंकियों से पानी सप्लाई की जाती है, उसकी पाइप की लीकेज दुरुस्त करने के लिए साइकिल की ट्यूब का इस्तेमाल किया गया है टंकी खुली है और उस पर ऊपर तक पानी के साथ काई की परत जम गई है.....
प्रति व्यक्ति 150 रु. मिल रहा निगम को
संधारण के नाम पर निकायों को प्रति व्यक्ति 150 रुपए दिए जाते हैं अगस्त 2015 तक यह 126 रुपए थी बिलासपुर को 4.97 लाख(2011 की जनगणना) के हिसाब से 7.46 करोड़ मिलते हैं। वास्तविक आबादी 7 लाख हो गई है पर भुगतान पुराने आंकड़े से हो रहा। संधारण मद की 20 फीसदी राशि वाहन मरम्मत में खर्च की जाती है....
खर्च पर अफसरों के गोलमोल जवाब
रिपेयरिंग शीघ्र: जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला का कहना है कि रिपेयरिंग के लिए संधारण मद का उपयोग किया जाता है अलाॅटमेंट आया कि नहीं, पता नहीं पर सुधार के निर्देश दिए जा चुके हैं अन्य रखरखाव की अलग अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है....
लिफ्ट के पार्ट्स मंगाए हैं: ईई सुब्रत कर ने कहा कि लिफ्ट के वार्षिक सुधार के लिए 49 हजार का ठेका दिया गया है लिफ्ट के दरवाजे की सेटिंग गड़बड़ा गई है इसे सुधारने पार्ट्स मंगाए गए हैं....
ट्यूब तात्कालिक उपाय: ईई अजय श्रीवासन का कहना है कि आग से बचाव के लिए रखे गए अग्निशामक के मेंटेनेंस बारे में जानकारी नहीं है शायद ठेके पर है लीकेज दुरुस्त करने के लिए नई पाइप लाइन लगाई जाती है आकस्मिक रूप कहीं लीकेज बंद करने के लिए रबर बांधा गया होगा.....
संधारण मद से ऑफिस मेंटेनेंस और नाली रिपेयरिंग
बहुत से कार्य ऐसे हैं, जो मेयर/पार्षद निधि से नहीं हो सकते, निकाय निधि से कराए जाते हैं मरम्मत/ संधारण मद में निगम/ जोन कार्यालयों के कूलर, वाटर फिल्टर, बिल्डिंग रिपेयरिंग से लेकर सुलभ शौचालय की रंगाई, पोताई, वीआईपी के आगमन पर नाली, रोड रिपेयरिंग, रंगाई आदि कार्य कराए जाते हैं....
नरेश देवांगन, प्रभारी लेखाधिकारी