CHHATTISGARH

राजधानी में एंट्री से लेकर एग्जिट तक... 750 हाईटेक कैमरे रायपुर की सड़कों पर करेंगे निगरानी....बेखौफ बदमाशों की खैर नहीं


रायपुर : राजधानी की सड़कों पर हाईटेक सर्विलांस सिस्टम बढ़ने वाला है। शहर की 55 सड़कों के बाद नवा रायपुर के 8 चौक और एक्सप्रेस-वे के 12 किलोमीटर हिस्से में 40 हाईटेक कैमरा लगाने की तैयारी है, ताकी नए और पुराने शहर से गुजरने वाला हर एक व्यक्ति सर्विलांस सिस्टम में रहें... 


तीनों जगह की निगरानी पुलिस के जिम्मे रहेगी। शहर की आबादी, ट्रैफिक दबाव के साथ क्राइम रेट भी बढ़ रहा है। रायपुर में पिछले साल 10 हजार से ज्यादा घटनाएं हुईं, इसमें से कई अपराधी पकड़े नहीं गए। इसलिए पुलिस निगरानी और सर्विलांस सिस्टम को मजबूत कर रही है... 

शहर के आउटर में भी कैमरे लगाए जाएंगे

शहर के एंट्री पॉइंट तेलीबांधा, पंडरी, भनपुरी और टाटीबंध के पास कैमरा लगाया जा चुका है। कुछ और पॉइंट्स हैं, जहां कैमरे लगाने की तैयारी है। इस पर पुलिस शहर के आउटर पर फोकस कर रही है। कोई भी घटना होने पर अपराधी इन सड़कों से होकर भागते हैं। इसलिए आउटर के इलाकों पर कैमरे का सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है। इन कैमरों को आईटीएमएस के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा.... 

अंधेरे में भी नंबर कैच कर सकेगा कैमरा

रायपुर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 55 सड़क और चौक पर 250 करोड़ की लागत से 750 कैमरे लगे हैं। सड़कों पर इतने हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं, जो रात के अंधेरे या तेज बारिश में भी गाड़ी का नंबर कैच कर सकता है। इसमें हाई क्वालिटी का फुटेज मिलेगा। कैमरा गाड़ी की रफ्तार तक बताएगा। सभी कैमरे बड़े स्क्रीन से अटैच हैं। कैमरे की जद से गुजरने वाली गाड़ियों की जानकारी स्क्रीन पर पूरी दिखाई देगी और यह आरटीओ से लिंक रहेगी. ... 

स्टेशन से लेकर शद्दाणी दरबार तक कैमरा

रेलवे स्टेशन से नवा रायपुर को जोड़ने वाला एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो गया है। अब इसके 12 किलोमीटर के हिस्से में भी 40 कैमरे लगाने की तैयारी है। इस साल कैमरा लगाने का काम पूरा हो जाएगा। स्टेशन से शद्दाणी दरबार तक कैमरा लगाने के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है। इसका कंट्रोल रूम तेलीबांधा में बनाया जाएगा..... 

You can share this post!