Raigarh News : नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शहर की सतत सफाई हेतु 25 सफाई कर्मियों का गैंग बनाया है। प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में सफाई संसाधनों के साथ बड़े नालों और नालियों का सफाई करेंगे आज वार्ड क्रमांक 17 से सफाई गैंग के द्वारा सफाई कार्य का आरंभ किया गया है....
शहर के चारों ओर बड़े नाले और नालिया स्थित है जो अक्सर बरसात के समय बारिश के पानी से उफान पर आ जाते हैं वैसे तो नगर निगम द्वारा बरसात पूर्व महीनों पहले नालों की सफाई की जा रही है किंतु निगमायुक्त चंद्रवंशी ने बड़े नालों और नालियों के लिए स्पेशल 25 सफाई कर्मियों का गैंग बनाया है जो प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में सफाई संसाधन के साथ नाले और नालियों का सफाई करेंगे उसी क्रम में सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं युवराज मरमट स्वयं स्थल पर उपस्थित होकर स्वास्थ्य अमला को वार्ड क्रमांक 17 के क्षेत्र में गैंग लगाया, जहां वार्ड पार्षद सलीम नियारिया भी उपस्थित होकर अपने क्षेत्रों के नालों और नालियों के साथ डंपिंग क्षेत्रों से कचरा का उठाव कराने में सहयोग प्रदान किया.....
गणेश तालाब का भी निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी एवं क्षेत्र के सफाई दरोगा को गैंग लगाकर सतत सफाई हेतु निर्देशित किया सफाई दौरान स्वास्थ्य अधिकारी अनुराग शर्मा,सहा स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती सफाई दरोगा कविता बेहरा,रामनारायण तिवारी उपस्थित रहे....