रायपुर : Gaurav Samagam 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम-2023 में शामिल हुए इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों को पुरस्कृत किया....
गौरव समागम में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, नगरीय निकाय नागरिकों को बहुत अच्छी सुविधाएं दी रहे हैं हमारी सरकार ने राशनकार्ड बनाने में सुधार किया। आज सभी का राशनकार्ड आसानी से बन जाता है पेयजल व्यवस्था में सुधार हुआ है भवन अनुज्ञा लेने में बहुत मुश्किल होती थी भवन अनुज्ञा का सरलीकरण किया गया है घर पर ही 15 प्रकार की सेवाएं पहुंच रही है....
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणाएं
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम 2023 में मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात
राज्य के सभी नगरीय निकायों को विकास हेतु लगभग 1 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा
1 - नगर निगम रायपुर को 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा
2 - बिलासपुर नगर निगम को 50 करोड़,दुर्ग नगर निगम को 25 करोड़ मिलेंगे
3 - भिलाई चरौदा, अम्बिकापुर, जगदलपुर को 20-20 करोड़
4 - रिसाली, राजनादगांव, रायगढ़ एवं कोरबा को 15- 15 करोड़
5 - बिरगांव, धमतरी एवं चिरमिरी को 10-10 करोड़ की राशि
6 - सभी नगर पालिकाओं को 5-5 करोड़ और सभी नगर पंचायतों को 3-3 करोड़
7 - चुंगी कर को 26 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये करने की घोषणा