रायपुर : प्रदेश में आज से सुशासन तिहार 2025 की शुरुआत हो गई है. यह कार्यक्रम जन समस्याओं के जल्द समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसलिए प्रदेश के सभी जिलों के निकायों पंचायतों में आयोजित किया गया रहा है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रदेश में तीन चरणों में सुशासन तिहार का कार्यक्रम आयोजित किया है. पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक शहर और गांव में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम जनता से समस्याओं के संबंध में आवेदन लिए जाएंगे और लोग अपनी शिकायत समाधान पेटी में भी डाल सकते है..
तीन चरण में होगी प्रकिया
पहला चरण 8 से 11 अप्रैल इस दौरान समस्या संबंधी आवेदन लिए जाएंगे।
दूसरा चरण लगभग 1 महीने आवेदनों का निराकरण किया जाएगा।
तीसरा चरण 5 से 31 मई तक होगा इस दौरान समाधान शिविर लगाया जाएगा।
कलेक्टर-एसपी निकले निरीक्षण करने
वही रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डाे में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम जनता से समस्याओं के संबंध में आवेदन लिये जा रहे है. रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार और SSP लाल उमेंद सिंह नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप शहर के अलग अलग जोन कार्यालयों और शिविर में जाकर आवेदन लिया. इस दौरान उन्होंने पब्लिक से भी बातचीत की वही ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी आवेदनों को गंभीरता से लेंने कहा है..
पोर्टल के जरिए भी आवेदन किए जा सकते है
रायपुर कलेक्टर ने बताया कि कि ग्रामीण क्षेत्रों में, ग्राम पंचायतों में और नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार समाधान पेटी रखी जाएगी, जिसमें आम जनता अपनी समस्या संबंधी आवेदन डाल सकेंगे। साथ ही यह आवेदन ऑनलाईन पोर्टल sushasantihar.cg.nic.in के माध्यम से भी किये जा सकेेंगे.
रायपुर नगर निगम में आज से वार्डों में लिए जाएंगे आवेदन
रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में सार्वजनिक स्थलों पर आवेदन प्राप्त करने और सम्बंधित आवेदकों को पावती देने का कार्य किया जा रहा है. सभी 70 वार्डों में आमजनों से समस्याओं के आवेदन लेए जाएंगे और सभी स्थलों पर पब्लिक के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था की गई है. ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें..
