CHHATTISGARH

बिना नोटिस तोड़े गए घर.. नगर निगम की कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश...

बिलासपुर : नगर निगम के वार्ड क्रमांक 64 बिरकोना में प्रशासन की तोड़फोड़ कार्रवाई को लेकर स्थानीय रहवासियों में भारी आक्रोश है. रहवासियों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के नगर निगम जोन 8 की टीम ने उनके घरों को तोड़ने की कोशिश की, जिसमें एक घर को तो पूरी तरह से तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई के विरोध में लोग बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी बात अधिकारियों के समक्ष रखी. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि वे पिछले 25-30 वर्षों से वहीं रह रहे हैं और उनके पास न तो कोई दूसरी जमीन है, न ही घर बनाने के लिए पैसे..

ग्रामीणों ने बताया कि 6 अप्रैल को नगर निगम की टीम बिना कोई नोटिस दिए पहुंची और तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी. लोगों के विरोध पर यह कार्रवाई रोकी गई और उन्हें सिर्फ तीन दिन का समय दिया गया है, जिससे वे काफी परेशान हैं. भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ घर खाली करना उनके लिए संभव नहीं है. ग्रामीण नीरज सोनी ने कहा कि बिरकोना की ज़मीन पहले भी कई सरकारी परियोजनाओं के लिए दी गई है, और अब प्रशासन उन्हें पूरी तरह उजाड़ने पर तुला है..

पूर्णिमा मरावी और हजारी लाल सूर्यवंशी जैसे ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि वे इस जगह को अपनी जन्मभूमि मानते हैं और 25-30 वर्षों से वहीं रह रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासन का यह रवैया अन्यायपूर्ण है और वे कहीं और जाकर बसने की स्थिति में नहीं हैं. रहवासियों ने मांग की है कि उन्हें उसी जगह पर स्थाई समाधान दिया जाए और बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उनके घरों को न तोड़ा जाए...।



You can share this post!