CHHATTISGARH

ED अगर साबित कर दे कि घोटाले में मैं शामिल हूं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा महापौर....

raipur news: रायपुर में एजाज ढेबर ने पुजारी पार्क स्थित ईडी कार्यालय के बाहर पत्रकार वार्ता लेकर ईडी पर आरोप लगाया कि उन्हें परेशान करने के लिए पूछताछ के नाम पर बार-बार बुलाया जा रहा है 12 से 14 घंटे तक बिठा कर रखते है, जबकि वह शहर के प्रथम नागरिक और महापौर हैं। रायपुर में होने वाले विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी उनके ऊपर है। इस समय अमृत मिशन का शहर में काम चल रहा है। उनका निरीक्षण करना और विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराना उनके जिम्मेदारी है लेकिन ईडी उन्हें केवल टाइम पास करने के लिए पूछताछ के नाम पर बुलवाकर बिठाकर रखती है। वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उनके भाई अनवर ढेबर के ऊपर 2000 करोड़ रुपए के स्कैम का आरोप लगाया गया है, लेकिन वह कुछ भी साबित नहीं कर पाई है। 2 रुपए तक के घोटाले का साक्ष्य उनके पास नहीं है वह केवल उनके और परिवार के लोगों को परेशान करने में लगी हुई है। साथ ही राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वह इन सब से डरने वाले नहीं है.... 

उन्होंने कहा कि ईडी के सारे सवालों का जवाब वह देंगे वह जांच में सहयोग भी कर रहे हैं एजाज ढेबर ने आरोप लगाया कि पूर्वर्ती भाजपा सरकार के समय नान घोटाला और पनामा पेपर घोटाला हुआ था इसकी जांच के दौरान डायरी भी मिली जिसमें पूर्व सीएम और सीएम मैडम सहित अन्य लोगों के नाम मिले हैं। लेकिन ईडी इसकी जांच नहीं कर रही है उन्हें नोटिस जारी कर बुलवाया भी नहीं जा रहा है नियमों और कानून को ताक पर रखकर कुछ उद्योगपति ही देश को चला रहे हैं उनके द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है.... 

केंद्र सरकार जमीन से लेकर आसमान तक बेच चुकी है अब वह हर राज्य में छापेमारी और जांच के नाम पर परेशान कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है अगर छत्तीसगढ़ में ईडी उनके खिलाफ किसी भी तरह का पुख्ता साक्ष्य और घोटाले में साबित होने के सबूत लाती है तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे उन्होंने कहा कि सत्य परेशान जरूर हो सकता है, लेकिन हार नहीं सकता ईडी चाहे कितना भी जोर लगा ले उन्हें कुछ भी नहीं मिलने वाला क्योंकि यह पूरा खेल केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी कर रही है.... 


You can share this post!