CHHATTISGARH

3 वर्ष से संपत्ति व समेकित कर जमा नहीं किया है तो हो जाइए सावधान... क्योंकि निगम कभी भी दे सकता है गुलाब का फूल !.....

अंबिकापुर : तीन वर्ष या उससे अधिक समय से संपत्ति और समेकित कर जमा नहीं करने वाले भवन व भू-स्वामियों को थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है ऐसे 148 लोगों की सूची सार्वजनिक करने के साथ नगर निगम ने 11 फरवरी से पहले करों की अदायगी कर देने का आग्रह किया है... 

यदि उक्त अवधि तक बकायादारों ने कर जमा नहीं किया तो नगर निगम की टीम कभी भी आपके घर पहुंच सकती है।घर पहुंचने वाले नगर निगम की टीम गुलाब फूल देकर आग्रह करेगी कि आप अपना हर कार्य तो कर रहे हैं इसलिए हमारा बकाया कर भी जमा कर दीजिए.... 

सवाल भी पूछेंगे की जब हम अपनी ओर से सारी सुविधा दे रहे हैं तो हमारा कर देने में आपको दिक्कत क्या है ? इससे पास-पड़ोसियों के बीच भू स्वामी और मकान मालिक की किरकिरी हो सकती है.... 

नगर निगम के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार नगर निगम ने बकायादारों की सूची सार्वजनिक की है इसमें शहर के बड़े व्यवसायियों के साथ नामचीन लोग भी शामिल है इन सभी लोगों ने तीन वर्ष या इससे अधिक समय से संपत्ति व समेकित कर का भुगतान नहीं किया है इसमें एक लाख से ज्यादा के बकायादारों के नाम भी शामिल है इन सभी बड़े बकायादारों के ऊपर दो करोड़ से अधिक की राशि बकाया है पहली बार सूची सार्वजनिक करने के साथ नगर निगम ने तय समय में भुगतान करने निर्देशित किया है....

निगम अधिकारियों का मानना है कि निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों द्वारा तो संपत्ति और समेकित कर का भुगतान कर दिया जाता है लेकिन बड़े लोग ही कर भुगतान करने में आनाकानी करते है पहुंच और प्रभाव के कारण हमेशा से कर भुगतान में मनमानी की जाती है.... 

50 हजार से अधिक के 38 बकायादार

संपत्ति व समेकित कर का भुगतान नहीं करने वाले 148 बकायादारों की सूची में 38 बकायादार ऐसे हैं जिनके उपर 50 हजार से अधिक की राशि बकाया है इनकी सूची अलग से सार्वजनिक की गई है पहुंच,प्रभाव के कारण करों का भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों पर इस वर्ष सख्ती बरती जा रही है..... 

आइएएस प्रतिष्ठा ममगाई के पदभार ग्रहण करने के बाद चालू वित्तिय वर्ष में हर माह कर भुगतान पर जोर दिया गया इसलिए बकाया राशि में पूर्व के वर्षों की तुलना में कमी आई है.... 

You can share this post!