CHHATTISGARH

धड़ल्ले से चल रहा अवैध कारोबार.... नाले पाट रहे, श्मशान-तालाबों की जमीनें बेची जा रहीं....

रायपुर : शहर में जमीन से जुड़े अवैध कारोबार तेजी से चल रहे हैं निजी जमीनों पर प्रक्रिया का पालन किए बगैर प्लाटिंग कर जमीन बेचने का धंधा बड़े पैमान पर चल रहा है भूमाफिया सरकारी नालों, श्मशान की जमीन और तालाबों को भी बेचने से नहीं चूक रहे हैं आउटर में चौडे-चौड़े नालों को पाटकर उस पर कब्जा कर लिया गया है.... 

श्मशान तक की जमीन नहीं छोड़ रहे सूख चुके तालाबों पर भी कब्जा कर लिया गया नगर निगम अब ऐसे कब्जा करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है शिकायत मिली है कि आउटर के वार्डों में निजी और सरकारी जमीनों को बेचकर अवैध प्लाटिंग का बड़ा खेल चल रहा है मोवा में करीब 100 फीट चौड़े नाले की चौड़ाई पाटते-पाटते एक चौथाई से भी कम हो गई है। दलदल सिवनी क्षेत्र की पार्षद ने भी सरकारी नाले को पाटने की शिकायतें निगम में की है..... 

यहां बड़े पैमाने पर श्मशान की जमीन को भी प्लाटिंग कर बेचने की शिकायत है सरजूबांधा तालाब में भी श्मशान घाट की जमीन पर रातों-रात अवैध रूप से बाउंड्रीवाल की शिकायत कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के पास पहुंंची है। इसी तरह सिमरन सिटी के फीछे फेस-1 और फेस-5 के पीछे भी अवैध प्लाटिंग की जा रही है.... 

भाठागांव क्षेत्र में बिना ले आउट पास कराए प्लाट काटकर बेचने का कारोबार चल रहा है अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम के अफसर कार्रवाई करते हैं, लेकिन कभी भी प्लाटिंग करने वाला निगम या राजस्व अमले की पकड़ में नहीं आता नगर निगम अब इस मामले में बड़ा अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है.... 

नहीं बख्से जाएंगे भूमाफिया

निगम के टाउन प्लानिंग विभाग की सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को हुई महापौर एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे, नगरीय नियोजन व भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन, प्रमोद मिश्रा, पार्षद रोहित कुमार साहू , उत्तम साहू , भोला साहू , श्तिलक पटेल , वीरेन्द्र देवांगन, अपर आयुक्त सुनील चन्द्रवंशी , नगर निवेशक बीआर अग्रवाल आदि शामिल हुए। बैठक में सरकारी जमीन, नाले व तालाब तथा श्मशान की जमीनों को भूमाफियाओं से बचाने के लिए बड़े अभियान की जरूरत बताई गई। महापौर ने अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.... 

You can share this post!