रायपुर : पिछले महीने 10 हजार से ज्यादा लोगों को उनके अवैध निर्माण को नियमित करा लेने के नोटिस भेजे गए निगम के सभी दस जोनों को मिलाकर महीनेभर में दो हजार से ज्यादा आवेदन नहीं पहुंचे आवेदनों की धीमी रफ्तार और नोटिस के बाद भी नियमितीकरण नहीं कराने के कारण अब कारोबारियों के खिलाफ नगर निगम ने अब अभियान छेड़ दिया है दो दर्जन से ज्यादा दुकानों को सील कर दिया गया....
कुछ जोनों ने कारोबारियों को एक-दो दिन की मोहलत दी है इसके बाद भी आवेदन नहीं आया, तो कार्रवाई होगी यही नहीं, सभी जोन कमिश्नरों को यह सख्त निर्देश मिला है कि पिछले महीनेभर में जितने लोगों को नोटिस दिया गया है, उनकी दुकान और संस्थानों को सील करने का अभियान चलाया जाए....
16 जुलाई 2022 को अवैध निर्माणों को नियमित करने का कानून (संशोधित) लाया गया कानून लागू होने के सालभर तक नियमितीकरण करने के लिए आवेदन जमा करने का समय है लोगों के पास अब जून यानी चार महीने का ही समय बाकी है पिछले 8 महीने में रायपुर निगम से लगभग पांच हजार आवेदन ही जमा हो पाए हैं जनवरी तक शहर से लगभग 2400 लोगों के आवेदन जमा हुए थे....
फरवरी में भी लगभग ढाई हजार आवेदन जमा हुए हैं, जबकि इस महीने 10 हजार लोगों को निगम ने नोटिस भेजा। इतने बड़े पैमाने पर नोटिस के बाद भी नियमितीकरण के लिए आवेदन नहीं आने के बाद अब निगम ने सभी संस्थानों और दुकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है....
यहां सील की गईं दुकानें
जोन-8 के कबीर नगर में बलराम साहू, शिव कुमार देवांगन, राजू साहू, नितिन अग्रवाल तथा हीरापुर रोड़ बाजार क्षेत्र में सुरेश मिश्रेकर, विजय चक्रधारी, मोहित मुकेश, कुलदीप श्रीवास्तव, गिरीश कुमार, ओम श्रीवास्तव की 6 दुकानों को सील किया गया। जोन-7 ने कोटा रामनगर रोड में छह दुकानदारों राजेश मोटवानी, गोपाल अग्रवाल, शैलेन्द्र गोयंका, अपूर्वा अग्रवाल, रैनी सिंग चावला, कंचन पवार की दुकानों को सील कर दिया। जोन-4 के शुभम की मार्ट की तीन दुकानों, अभिनंदन टावर्स, मोहे मान्यवर सहित 10 बड़ी दुकानों के संचालकों को अगले 24 घंटे के भीतर जोन कार्यालय में आवेदन जमा करने नोटिस दिया गया है....
दुकान को सील किया गया जोन-2 ने देवेन्द्र नगर आवासीय क्षेत्र में बिना बनाई गई दुकानें सील की गई जोन-10 के अमलीडीह मेन रोड में व्यवसायिक परिसर में दीपक कोहली व लता पंजवानी की बिना अनुमति बनाई गई दुकानों, कमल विहार सेक्टर-5 में व्यवसायिक परिसर में सुशांत डबल की दुकान को सीलबंद किया गया जोन-5 ने भाठागांव बाजार क्षेत्र में बिना अनुमति बनी दुकानों को सील किया। जोन-3 में टाउन प्लानिंग के अफसरों ने मोवा मेन रोड में बिना अनुमति बनाई गई दुकानों को सील कर दिया जोन-1 ने बाजार क्षेत्रों के अवैध निर्माणों को सील कर दिया....
मयंक चतुर्वेदी, कमिश्नर, निगम
सभी जोन कमिश्नरों से कहा गया है कि अवैध निर्माण करने वालों पर अब सख्ती शुरू की जाए अफसरों को नियमितीकरण के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार और लोगों के बीच पहुंचकर इसके महत्व भी समझाने कहा गया है...