दुर्ग : नगर निगम की टीम ने बिना अनुमति किए जा रहे अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की। निगम आयुक्त ने अवैध निर्माण को रोकने के लिए नोटिस जारी की थी। इसके बाद भी जब निर्माण जारी रहा तो उन्होंने टीम भेजकर उसे तोड़ने की कार्रवाई की इस दौरान निगम की टीम के साथ तहसीलदार भी मौजूद रहे....
नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर वार्ड 19 तितुरडीह, सब्जी मंडी प्रांगण पानी टंकी के पास कार्रवाई की गई यहां दिलबाल सिंह ढिल्लन कबाड़ का व्यवसाय करता है उसके द्वारा यहां बड़े भू-भाग को कब्जा किया गया है इस कब्जे वाली जगह पर वह पक्का निर्माण कर रहा था....
शिकायत मिलने पर इस निर्माण को रोकने के लिए निगम ने दिलबाल सिंह को नोटिस भी जारी किया, लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद निगम की टीम जेसीबी लेकर पहुंची और उसके पक्का निर्माण तोड़ने की कार्रवाई ककीअधिकारियों का कहना है कि वो राजस्व विभाग की मदद से भूमि का सीमांकन करेंगे अगर वो सार्वजनिक या शासकीय भूमि हुई तो उस जमीन को पूरी तरह से कब्जा मुक्त कराया जाएगा....
निगम ने थमाया था नोटिस
निगम के भवन शाखा द्वारा कब्जाधारी को नोटिस जारी की गई थी इसके बाद भी उसने बाउंड्रीवाल नहीं हटाया था भवन शाखा अधिकारी प्रकाशचंद थावनी के मार्गदर्शन में कार्रवाई करके जेसीबी से निर्माण को तोड़कर हटाया गया कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, नोडल अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी और सहायक राजस्व प्रभारी योगेश सूरे मौजूद थे....