CHHATTISGARH

नगर निगम ने सब्जी बाजार के लिए आवंटित चबूतरे पर बनी अवैध दुकानें...

बिलासपुर : व्यापार विहार में निगम ने सब्जी मार्केट के लिए चबूतरे आवंटित किया था, यहां सब्जी मार्केट तो नहीं बना और अब चबूतरे पर दुकान बन रहे हैं और निगम के अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं यहां दुकानें बनाने के लिए किसी ने अनुमति भी नहीं ली है.... 

1987 ते 1990 के बीच निगम ने व्यापार विहार सेंट जेवियर्स स्कूल के पास सब्जी मार्केट के लिए चबूतरे बनाकर इसे आवंटित किया था निगम ने 8 बाई 8 के 150 और 8 बाई 10 के 56 चबूतरे बनाए थे यहां आज तक सब्जी मार्केट नहीं बना जिन्हें चबूतरे मिला है वे अब यहां अवैध रूप से दुकानें बना रहे हैं निगम के संपदा विभाग के अधिकारियों की मानें तो चबूतरे पर दुकानें नहीं बनाई जा सकती.... 

You can share this post!