CHHATTISGARH

निगम की सामान्य सभा में पार्षदों ने पूछ लिया कि....नाली का पानी सीवरेज प्लांट में कैसे डालेंगे....

बिलासपुर : नगर निगम की सामान्य सभा की 29 मार्च को आयोजित बैठक में विधानसभा की तर्ज पर होने वाले प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के लिए 38 पार्षदों ने 73 प्रश्न पूछे हैं। इसमें 93.70 करोड़ की अरपा तट संवर्धन योजना के अंतर्गत गंदे नाले, नालियों का पानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कैसे डालेंगे? कोन्हेर उद्यान को धरना स्थल किसके आदेश से बनाया गया ?

निगम की सेवा के दौरान दिवंगत कर्मी के परिवारजनों को अनुकंपा नियुक्ति मिलने तक 20 हजार रुपए मासिक निर्वाह भत्ता देने की मांग जैसे गंभीर प्रश्न शामिल हैं। प्रश्नकर्ता 38 पार्षदों में सर्वाधिक 20 विपक्षी भाजपा के, 13 कांग्रेस के तथा 5 एल्डरमैन शामिल हैं... 

लाॅटरी आज दोपहर

प्रश्नों के क्रम शुक्रवार को दोपहर 12 बजे महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन और पार्षदों की उपस्थिति में प्रश्नों की लाटरी निकाल कर निर्धारित किए जाएंगे ये जानकारी निगम सचिव राजेंद्र अवस्थी ने दी... 

सीवरेज में मृत बच्चे के परिजनों को कितना मुआवजा दिया ?

प्रश्नों की फेहरिस्त में कई संवेदनशील मुद्दे उभर कर सामने आए हैं एमआईसी मेंबर विजय केशरवानी ने पूछा है कि सीवरेज परियोजना के तोरवा पंपिंग स्टेशन के खुले संपवेल में गिर कर हाल ही में मृत स्कूली बच्चे के परिजनों को ठेका कंपनी सिंप्लेक्स या नगर निगम की ओर से कितना मुआवजा दिया गया? रमाशंकर बघेल ने प्रश्न किया है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत करोड़ों के कार्य कराए जा रहे हैं और कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो जाएगा, इसके बाद कराए गए निर्माण कार्यों के मेंटनेंस के लिए क्या व्यवस्था, कौन करेगा? इसी प्रकार एल्डरमैन शैलेंद्र जायसवाल ने पूछा है कि अमृत मिशन योजना आखिर कब पूरी होगी ?

खूंटाघाट से पेयजल सप्लाई होने पर कितने जनों को पानी मिलेगा और कितने ट्यूबवेल बंद किए जाएंगे? वहीं दीपांशु श्रीवास्तव ने प्रश्न पूछा है कि गोंड़पारा में लाखों की लागत से निर्मित मनसुखलाल सोनी धर्मशाला भवन का क्या होगा? स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत क्या इसे तोड़ दिया जाएगा? नगर निगम में उप नेता राजेश सिंह ने पूछा है कि अरपा तट संवर्धन की योजना के बारे में बार बार विस्तृत जानकारी मांगने पर भी नहीं दी जा रही है.... 

उन्होंने पूछा है कि योजना के अंतर्गत नाले, नालियों का पानी सीवरेज के ट्रीटमेंट प्लांट में कैसे डाला जाएगा यह भी पूछा है कि दानदाता राजेश्वर राव कोन्हेर द्वारा बच्चे, बुजुर्ग तथा सर्व वर्ग के लिए उपयोग के लिए उपलब्ध कराए गए कोन्हेर उद्यान को किसके आदेश पर धरना स्थल बना दिया गया है ?

You can share this post!