CHHATTISGARH

100 साल पुराने मड़ई मेले का शुभारंभ...पार्षद रवि ध्रुव ने दी लोगों को शुभकामनाएं

Raipur : छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक  मड़ई मेले का आयोजन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में रायपुर के लालपुर क्षेत्र मे मड़ई मेले का आयोजन क्षेत्र  के पार्षद रवि ध्रुव वार्ड वासियों के लिए एक हफ्ते पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी... पार्षद बताते है कि यह हमारी परंपरा करीब करीब 100 साल पुरानी हैं “मड़ई मेला हमारे पूर्वजों की परंपरा का हिस्सा है और यह मेला पूरी तरह निशुल्क होता है. यहां कोई भी व्यक्ति अपने स्टॉल निशुल्क रूप से लगा सकता है....

 एक हफ़्ता पहले मड़ई मेला के लिए साफ़ सफ़ाई और रोड में बजरी बिछवाया एवं ग्रामवासियों के साथ में घूम कर निरीक्षण किया... और मेला मड़ई क्षेत्र के विधायक महोदय मोतीलाल साहू एवं पूर्व विधायक नंदकुमार साहू ,रायपुर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र धुरंधर साहू ,समाज के अध्यक्ष विनय साहू ,भोला राम साहू कृपाराम साहू , जीवन साहू ,जगदीश आहूजा एवं समस्त आयोजक समिति भी शामिल हुए और साथ ही साथ  वार्डवासियो को मेला मड़ई की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी..।

You can share this post!