Raipur News : रायपुर के मालवीय रोड स्थित पुरानी नगर निगम बिल्डिंग में अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई यह घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र में हुई, जिससे बाजार में मौजूद दुकानदार और स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए...
बताया जा रहा है की पुराने नगर निगम की बिल्डिंग के मलबे में अचानक आग लग गई मलबे में बड़ी मात्रा में कचरे का ढेर था जिससे आग तेजी से फैलने लगी आसपास मौजूद दुकानदारों ने जब आग को देखा तो उन्होंने फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी
हादसा बाजार के पास होने की वजह से फायर ब्रिगेड को पहुंचने में देरी हुई हालांकि आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग में काबू पा लिया गया...
आग लगने की वजह साफ नहीं
फिलहाल कचरे के ढेर में आग कैसे लगी है साफ नहीं हो पाया है इस घटना में किसी भी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नहीं है पुलिस के आसपास पूछताछ कर घटना की जांच में जुटी है...
