दुर्ग : बीजेपी युवा मोर्चा ने दुर्ग निगम में भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाया है कार्यकर्ताओं ने टेंडर प्रक्रिया में भाई-भतीजा वाद, दुर्ग निगम में अमृत मिशन योजना फेल होने, गुमटी आवंटन में अनियमितता, राजेंद्र पार्क के पीछे अनावश्यक रास्ता निर्माण जैसे मामलों को लेकर प्रदर्शन किया कार्यकर्ता रैली की शक्ल में निगम पहुंचे जहां मामले में जांच कराए जाने को लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल को ज्ञापन सौंपा...
इस अवसर पर वरिष्ठ संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, सुरेंद्र कौशिक, भाजयुमो अध्यक्ष जीत यादव, नितेश साहू सहित अन्य मौजूद थे उन्होंने मामले में जांच कराए जाने की मांग की साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की अपील की इस दौरान विधायक और महापौर के खिलाफ भी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की....