CHHATTISGARH

बिना सुविधाएं दिये जमीन बेची तो खैर नहीं....9 अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की तैयारी....

रायगढ़ : अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के कलेक्टर के निर्देश के बाद तहसीलदार और निगम के अफसरों ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की प्रशासन और नगर निगम की टीम शहर व आसपास में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगी यहां बिना Equipment लाइसेंस के सड़क, नाली, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं दिए बगैर प्लाटिंग कर जमीन बेच रहे हैं प्रशासन अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगा नगर निगम आयुक्त ने 9 जगहों की सूची तहसीलदार को भिजवाई है इन जगहों पर खसरा नंबर और रकबे की डिटेल मांगी गई है इसके बाद अभियान शुरू किया जाएगा कर्मचारियों के मुताबिक अवैध प्लाटिंग करने वालों दो बिल्डरों के खिलाफ निगम ने कोतवाली में एफआईआर कराने आवेदन भी दिया है.... 

तीन दिन के भीतर मांगी जानकारी

2 मार्च को नगर निगम आयुक्त ने तहसीलदार को पत्र लिखकर जमीनों का खसरा नंबर और रकबा सहित अन्य दस्तावेजों को तीन दिन के भीतर में उपलब्ध कराने कहा है इसमें अवैध कॉलोनाइजर-प्लांटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी.... 

यहां अवैध प्लाटिंग, तहसीलदार से मांगी जानकारी

* सावित्री नगर कॉलोनी के सामने- बाउंड्रीवाॅल और रोड निर्माण

* वार्ड नंबर 25 कौहाकुंडा में मिट्‌टी फिलिंग और बाउंड्रीवाॅल बनाई गई

* वार्ड नंबर 27 में बीएसएनएल कॉलोनी के सामने      छोटे अतरमुड़ा मुरूम डालकर रोड बनाई, अब नाली बना रहे हैं

* वार्ड नंबर 27 में इंडियन स्कूल के पास छोटे       अतरमुड़ा में सर्विस रोड के बाद नाली निर्माण

* वार्ड नंबर 48 बोईरदादर स्वास्तिक विहार के पीछे सड़क निर्माण और भवन का भी निर्माण

* वार्ड नंबर 03 कोतरा रोड, स्प्रिंग वेली कॉलोनी के  बगल में रोड और नाली निर्माण नहीं, लोग खुद ही निर्माण करा रहे

* मिट्‌ठुमुड़ा तालाब के आगे रोड व नाली निर्माण नहीं किया गया है, बिल्डिंग बनाने का काम शुरू

* कोतरा रोड होटल ट्रिनिटी के पीछे बड़ी भूखंड पर    सीसी रोड का काम

एफआईआर कराने पत्र भेजने की चर्चा

24 जनवरी को तहसीलदार और नगर निगम भवन शाखा के अफसरों की ज्वाइंट कमेटी ने अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई थी। अवैध प्लाटिंग कर जमीन बिना नियम बेची है। स्टेडियम के पीछे अवैध प्लाटिंग, नालों पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने वाले दो बिल्डरों पर एफआईआर कराने के निर्देश अफसरों ने दिए थे। चर्चा है कि कुछ दिन पहले निगम के इंजीनियर ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है। एफआईआर कराने की मांग की है.... 


You can share this post!