CHHATTISGARH

नाली में कचरा डाला तो खैर नहीं... निगम करेगा 15 हजार रुपए का जुर्माना....

भिलाई : नाली में कचरा डालने और सार्वजनिक स्थल पर कचरा फैलाने वाले लोगों को निगम ने कार्रवाई की है कुछ ऐसा ही मामला आकाशगंगा मार्केट क्षेत्र में देखने को मिला आकाशगंगा मार्केट क्षेत्र के दुकान संचालक ऋतुराज गैस एजेंसी ने नाली और सार्वजनिक स्थानों पर अपने दुकान का कचरा डाला जा रहा था इसके चलते नाली का प्रवाह बंद हो गया था सार्वजनिक स्थल पर गंदगी पसरी हुई थी निगम के अधिकारी कमलेश द्विवेदी ने संचालक ऋतुराज गैस एजेंसी पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम तोड़ने पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया...

स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि आकाशगंगा मार्केट क्षेत्र से कचरा नहीं उठाने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसको लेकर शनिवार को निगम की टीम ने इसे गंभीरता से लेते हुए मौके का निरीक्षण किया परंतु स्थल का मुआयना करने पर यह जानकारी मिली की शिकायत कर्ताओं में से कुछ लोगों ही अपने दुकान से निकले हुए कचरे को सार्वजनिक स्थान में फेंककर नालियों में डालकर रहे है आसपास गंदगी फैला रहे है इस पर निगम प्रशासन ने गंदगी फैलाने पर जुर्माना वसूल किया नाली सार्वजनिक स्थलों पर कचरा नहीं डालने की समझाइश भी दी.... 


You can share this post!