BILASHPUR NEWS : मंगला क्षेत्र में बिना अनुमति टुकड़ों में जमीन का सौदा धड़ल्ले से किया जा रहा है क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक मामले हैं इसकी शिकायत के बाद निगम की टीम क्षेत्र में जांच के लिए पहुंची थी पंडित दीनदयाल कॉलोनी, धुरीपारा, फाटक रोड आदि की जांच की निगम ने पूर्व में जिला पंजीयक को 100 से अधिक अवैध प्लाटिंग के मामलों मे रकबा और खसरा नंबर समेत जानकारी देते हुए रजिस्ट्री नहीं करने पत्र लिखा है....
जांच टीम के सदस्यों को कुछ जगहों पर अनियमितताएं भी मिली है जांच के बाद भू-स्वामियों को नोटिस जारी किए जाएंगे इस मामले में टीएनसी और राजस्व की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन इस बार निगम की टीम अवैध प्लाटिंग के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जांच शुरू कर दी है....
कॉलोनी के चारों तरफ प्लाटिंग
दीनदयाल कॉलोनी के चारों तरफ कृषि भूमि पर प्लाटिंग धड़ल्ले से की जा रही है खास बात यह है कि बिल्डर कॉलोनी की सड़क दिखा का लोगों को जमीन बेच रहे हैं
जांच कर नोटिस दे रहे हैं
निगम की टीम अवैध प्लॉटिंग पर लगातार कार्रवाई कर रही है जांच पड़ताल के बाद नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं...
सुरेश शर्मा, भवन शाखा अधिकारी