रायपुर : नगर निगम में प्रॉपर्टी टैक्स समेत अन्य टैक्स के भुगतान के लिए शहर के सभी 10 जोन दफ्तरों के काउंटर 31मार्च तक करदाताओं के लिए बीना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के टैक्स जमा करने का ये आखिरी मौका होगा.
इसके बाद 1 अप्रैल 2025 से नियमानुसार सरचार्ज के साथ वसूली होगी. 31 मार्च को ईद की छुट्टी है। लेकिन राजधानी के सभी 70 वार्डों के करदाताओं की सुविधा के लिए नगर निगम ने सभी जोनों के लिए ये फैसला लिया है. 31 मार्च को करदाता संबंधित जोन कार्यालय जाकर टैक्स जमा कर सकते हैं.
ऑनलाइन भी किया जा सकता है टैक्स का भुगतान
नगर निगम ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा भी दे रहा है निगम की वेबसाइट और 'मोर रायपुर' ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन टैक्स जमा किया जा सकता है इसके अलावा क्यूआर कोड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान किया जा सकता है. इसमें करदाता को पेमेंट की रसीद भी ऑनलाइन मिल रही है.
डिजिटल नंबर प्लेट में लगे क्यूआर से भी भुगतान
शहर में नगर निगम ने वार्डों में डिजिटल नंबर प्लेट भी लगाया है। इसमें छपे क्यूआर कोड में मकान संबंधी पूरी जानकारी पहले ही अपलोड होती है. ऐसे में क्यूआर कोड से स्कैन कर प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया जा सकता है। जिन घरों में डिजिटल नंबर प्लेट लगे हैं. वहां क्यूआर स्कैन करने को बाद अपना नाम, एड्रेस वेरिफिकेशन के बाद टैक्स का भुगतान किया जा सकता ह.
अब तक 200 करोड़ से अधिक की वसूली
रायपुर नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि अब तक 210 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली की गई है. अधिकारियों ने बताया कि हमारे सभी जोनों में टैक्स वसूली का काम जारी रहेगा. हमें उम्मीद है कि कुल 250 करोड़ रुपए तक की वसूली हो जाएगी.
