CHHATTISGARH

BJP पार्षद को जान से मारने की धमकी भरा खत....पुलिस ने कहा जल्द होगा...


दुर्ग जिले में जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने का ट्रेंड बदल गया है अब लोग फोन या सामने आकर धमकी देने की जगह लेटर भेजकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं हाल ही में दुर्ग के रहने वाले भाजपा नेता और पार्षद अरुण सिंह को किसी ने पत्र लिखकर जान से मारने की धमकी दिया है अरुण सिंह का कहना है कि यह किसी शरारती तत्व का काम है उसने कई अन्य लोगों को भी लेटर लिखा है... 


दुर्ग निगम वार्ड 21 के पार्षद व भाजपा नेता अरुण सिंह का कहना है कि उनके पास इस तरह की धमकी वाले कई पत्र आ चुके हैं वो इसे हल्के में ले रहे थे.. 

अरुण का कहना है कि उनके पास 15 दिन पहले धमकी भरा पत्र आया था वो भी अपना पत्र लेकर पुलिस के पास लिखित शिकायत करेंगे इस तरह के पत्र केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि दुर्ग भिलाई शहर के कई लोगों को भेजे जा रहे हैं इस तरह का कार्य करके शहर को दहशत में डालने का कार्य किया जा रहा है इसलिए पुलिस को इस पर गंभीरता से ध्यान देना होगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी... 

पार्षद अरुण सिंह को धमकी

दुर्ग वार्ड 21 के पार्षद अरुण सिंह को धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अपना नाम जगदीश चौधरी लिखा है उसने पत्र में लिखा है कि "मैं एक गुंडा हूं । लोगों से मारपीट करना मेरे बाएं हाथ का खेल है। बड़े-बड़े लोगों खास कर नेता लोगों को पछाड़ कर फेंक दिया मैं कई खून भी कर चुका हूं। पुलिस आज तक मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकी। किसी में दम नहीं मेरे जैसे आदमी का कुछ बिगाड़ सके. ... 

You can share this post!