रायपुर : नगर निगम चुनाव की घोषणा होते ही राजधानी में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है... वार्ड आरक्षण प्रक्रिया के बाद से प्रत्याशियों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं... हर वॉर्ड में जातिगत समीकरण और आरक्षण के हिसाब से लोगों ने अपना अपना हिसाब किताब और पार्टियों के चक्कर काटने भी शुरू कर दिए हैं... टिकट किसको मिलता है या फिर किसका कटता यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा...
लेकिन इस बीच डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड 52 के पार्षद नानू ठाकुर जो कि निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी अब वह लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड 56 से लड़ने जा रहे हैं नानू ठाकुर बताते हैं कि जब मैं वॉर्ड 52 से चुनाव जीत कर आया तो यहां बहुत सारी दिक्कतें थीं बहुत संघर्ष करना पड़ा है इस वार्ड को संवारने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी लेकिन आज इस वार्ड की हालत आप लोगों से ही पूछ लीजिए आप को पता हो जाएगा कि मैं कितना काम किया है इस वार्ड में...।
संघर्षों भरा रहा पांच साल
5 साल हम ने अपने वार्ड में खूब मेहनत की नानू ठाकुर बताते है कि 5 साल बहुत संघर्ष करना पड़ा लोगों के विकास लिए लड़ना पड़ा... अमलीडीह में सबसे पहले हमने कॉलेज के लिए मांग की और अमलीडीह में कॉलेज लेकर आए यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि मेरी सोच थी कि एजुकेशन को मजबूत करना है और बच्चों को शिक्षित बनाना हैं और आज देखिए अमलीडी , राजेंद्र नगर न्यू राजेंद्र नगर , महावीर नगर , स्लम एरिया के बच्चे भी अब कॉलेज में पढ़ने आ रहे हैं क्योंकि कॉलेज पास हो गया हैं मुझे खुशी होती है कि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो रहा हैं....
डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड में रोड और नाली की बहुत दिक्कत थी आए दिन लोगों के घरों में पानी घुस जाता था लोग परेशान होते थे लोगों की समस्या को देखते हुए मैं नाली और रोड का निर्माण किया जिससे आज लोगों को दिक्कत नहीं होती लोगों को अपने ही वार्ड में राशन मिले इसके लिए राशन की दुकाने बड़वाई आज डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड में 6 राशन की दुकानें हैं... अब लोगों को परेशान नहीं हो रहे हैं...
लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड 56 से दावेदारी कर रहा हूं
नानू ठाकुर बताते हैं कि यह वार्ड मेरे लिए नया नहीं हैं बहुत पुराना रिश्ता है.... इस वार्ड से बचपन जुड़ा हुआ हैं मेरा इसलिए यह वार्ड मेरे लिए नया नहीं हैं जिस तरह से डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद वार्ड में लोगों का सहयोग मिला है वैसा ही सहयोग लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड के रहवासियों से मिलेगा यह गुजारिश करता हूं लोगों से गुजारिश कर रहा हूं कि आपके वॉर्ड में जो भी परेशानी है उसको मैं अपनी परेशानी समझ कर काम करूंगा... आपका नानू ठाकुर