दुर्ग : नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार ने महापौर पद की शपथ ली. इसके साथ ही सभी 60 वार्डों के जीतकर आए पार्षदों को भी शपथ दिलाई गई. प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा की उपस्थिति में दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
मेयर समेत पार्षदों को दिलाई गई शपथ
आगामी पांच वर्ष तक अब दुर्ग शहर की सरकार की बागडोर अलका बाघमार के हाथों होगी. नगर निगम के चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद दुर्ग निगम के प्रांगण में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनकी मौजूदगी में दुर्ग कलेक्टर ने नवनिर्वाचित अलका बाघमार को दुर्ग नगर निगम की महापौर के पद की शपथ दिलाई. इसके बाद चुनाव में जीतकर आए सभी 60 पार्षदों को भी शपथ दिलाई गई.
शहर का तेजी से विकास करने पर जोर
इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बीजेपी की महापौर अलका बाघमार और सभी वार्डो के पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं देते हुऐ कहा कि दुर्ग शहर का अब तेज गति से विकास किया जा सकेगा. वहीं दुर्ग नगर निगम की महापौर अलका बाघमार ने कहा कि आने वाले दिनों में पानी की समस्या फिर से शुरू हो जाएगी. इसलिए दुर्ग शहर में पानी की समस्या और सफाई को लेकर उनकी पहली प्राथमिकता होगी
