भिलाई : हॉस्पिटल सेक्टर में दो दिन पहले लगी आग से 25 झुग्गियां जलकर राख हो गई थीं। इसमें लोगों का सारा सामान सहित बच्चों की किताबें और नोट्स भी जल गए थे.... विधायक देवेंद्र यादव ने बच्चों की पूरी मदद करने की बात कही है....भिलाई नगर निगम के पार्षद और एमआईसी मेंबर आदित्य सिंह सहित अपने के पदाधिकारियों के साथ गवर्मेंट स्कूल हॉस्पिटल सेक्टर पहुंचे वहां पीड़ित परिवार से मिले उनके सभी बच्चों के नाम और उनके क्लास की जानकारी ली इसके बाद मार्केट से उनकी पूरी किताबें, कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर और अन्य स्टडी मटेरियल लाकर दिया...
स्टडी मटेरियल पाकर खुश हुए बच्चे
10वीं में पढ़ने वाली छात्रा निर्जला ने बताया कि दोबारा स्टडी मटेरियल पाकर उन्हें काफी खुशी हो रही है। उसने इस घटना के बाद कभी सोचा नहीं था कि दोबारा से पढ़ पाएंगी, लेकिन अब लग रहा है कि हम आगे पढ़ेंगे। निर्जला का कहना है कि वो पुलिस ऑफिसर बनना चाहती है और वो सफल हुई तो इसी तरह असहाय और गरीब लोगों की मदद करेगी। दूसरी छात्रा संतोषी का कहना है कि स्टडी मटेरियल मिल जाने से हम और अच्छे से पढ़ाई करेंगे और अपना नाम रोशन करेंगे। वहीं 9वीं की छात्रा आरती अहिरवार का कहना है कि हमने सोचा नहीं था कि आगे कभी पढ़ पाएंगे। आप लोग इतना कुछ कर रहे हैं, जिससे हम दोबारा पढ़ पाएंगे। मैंने सोचा है कि बड़े होकर आप लोगों की तरह ही बनेंगे....
भविष्य में जो भी मदद होगी वो दी जाएगी
एमआईसी मेंबर आदित्य सिंह ने बताया शुक्रवार को जानकारी मिली थी कि हॉस्पिटल सेक्टर में आगजनी 25-30 घर जल गए हैं। वहां रह रहे गरीब लोगों का काफी नुकसान हुआ...उनकी पूरी किताबें और स्टडी मटेरियल जल गए थे इसलिए हमने उनकी मदद करने की ठानी और राजीव युवा मितान योजना के जरिए बच्चों को स्टडी मटेरियल देकर उनकी मदद करने की कोशिश की है बच्चों ने कुछ नोट्स व बैग की और डिमांड की है उसे भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा....
ये हुई थी घटना
झुग्गी निवासी कृष्णा अहिरवार ने बताया कि वो सेक्टर 9 हॉस्पिटल में अटेंडेंट का काम करती है। वो ड्यूटी पर गई थी। घर में उसकी 4 बेटी और एक बेटा अकेले थे घर में। देर रात 3.30 बजे के करीब बेटी ने फोन करके बताया कि मम्मी बड़ी आग लगी है। जल्दी आ जाओ। मौके पर आकर देखा कि पूरी बस्ती में आग लगी थी। मेरे घर का पूरा सामान जल गया था। आग लगने के बाद यहां करीब 4 सिलेंडर फटे हैं। बस्ती के पूरे घर जल गए हैं। पूरे गहने जल गए हैं। सोना और पैसा का पता नहीं चल रहा है। इस आग से 25 झुग्गी जलने की जानकारी निगम प्रशासन द्वारा दी गई है....