CHHATTISGARH

रायपुर में मेयर-पार्षद शपथग्रहण.. मीनल चौबे ने ली शपथ पार्षद अर्जुमन ढेबर और पूर्व मेयर एजाज ढेबर नहीं पहुंचे...

रायपुर : नगर निगम में मीनल चौबे ने गुरुवार को मेयर पद की शपथ ली कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने मेयर के साथ ही वार्डवार पार्षदों को भी शपथ दिलाई शपथ लेने के बाद मीनल चौबे ने जय श्री राम का नारा लगाया इधर, शपथ से पहले मेयर चैंबर में कुर्सी की दिशा भी बदली गई है...


मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह इनडोर स्टेडियम में रखा गया था यहां विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे...

इस कार्यक्रम में मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से पार्षद अर्जुमन ढेबर नहीं पहुंचीं वहीं उनके पति एजाज ढेबर ने भी कहा कि, पूर्व मेयर को भी आमंत्रित नहीं किया गया मीनल चौबे प्रोटोकॉल भूल गई हैं अभी से इतनी एरोगेंसी ठीक नहीं है.

..

You can share this post!