रायपुर : नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की पहली बैठक होगी.. इस बैठक में आगामी बजट को लेकर चर्चा की जाएगी.. दरअसल, मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में मेयर मीनल चौबे पहला बजट पेश करेंगी..
ऐसे में शहर के विकास कार्यों और आने वाले बजट के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.. इस बार के बजट में सभी वर्गों, खासकर महिलाओं और युवाओं को फोकस करके तैयार किया जा रहा है.. निगम के अधिकारी भी सामान्य सभा की तैयारी में जुटे हैं..
सभापति ने किया पदभार ग्रहण
नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने अपना कामकाज संभाल लिया है निगम मुख्यालय भवन में पहुंचते ही नए सभापति ने सबसे पहले श्री गणेश की पूजा-अर्चना की इसके बाद उन्होंने पदभार ग्रहण किया इस दौरान निगम मुख्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की गई...
पदभार ग्रहण समारोह में विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे...
आकाश तिवारी की कांग्रेस वापसी
कांग्रेस से निष्कासित पार्षद आकाश तिवारी की वापसी हो गई है बुधवार को कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति में उनका निष्कासन रद्द किया गया.. पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर आकाश ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और अच्छे वोटों से जीते..
निगम में कांग्रेस के अब 8 पार्षद हो गए हैं.. आकाश दूसरी बार पार्षद का चुनाव जीते हैं.. कांग्रेस के सात पार्षदों में केवल संदीप साहू ही दूसरी बार चुनाव जीते हैं बाकी पांच महिला और एक पुरुष पार्षद शेख मुशीर पहली बार चुनाव जीते हैं..।
