रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चैबे एवं आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम मुख्यालय में गर्मी में सुगम पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की तैयारियों की जोनवार और वार्डवार जानकारी सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, जल विभाग के अभियंताओं से लेकर उसकी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए...मीनल चैबे ने कहा कि पेयजल की अच्छी व्यवस्था शहरवासियों को देना नगर पालिक निगम का मौलिक दायित्व है और सभी अच्छी तरह से इसका निर्वहन करें...
गर्मी के दौरान नागरिकों को राजधानी शहर में सतत रूप से सुगम और सुव्यवस्थित जलआपूर्ति के कार्य हेतु पुख्ता तैयारी की जाये, जिससे नागरिकों को गर्मी में पेयजल हेतु इधर - उधर भटकना ना पड़े राजधानी शहर रायपुर में पेयजल की कोई कमी नहीं है, सुचारु जलआपूर्ति गर्मी में देने जल का सुव्यवस्थित प्रबंधन दिया जाये पूर्व वर्षों के अनुभव के आधार पर जलसंकट के संभावित स्थानों में अच्छा प्रबंधन देकर सुगम आपूर्ति हेतु तैयारी की जाये. संभावित जलसंकट वाले स्थलों पर बेहतर प्रबंधन देने अगले 3 दिनों के भीतर कार्ययोजना बनाकर देने के निर्देश दिए गये है..
महापौर मीनल चैबे और आयुक्त विश्वदीप ने रायपुर स्मार्ट सिटी, अमृत मिशन, जल कार्य विभाग एवं सभी 10 जोनों के जल विभाग की टीमों को आपसी समन्वय रखकर गर्मी में अच्छी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था देने के लिए निर्देशित किया है...
