राजनांदगांव : नगर निगम का बजट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है इसके लिए अब तक तारीख तय नहीं की गई है लेकिन नवरात्रि के बाद बजट सभा की तारीख तय करने की जानकारी सामने आई है इसके पहले बजट के विषयों को महापौर परिषद की बैठक में स्वीकृत किया गया है...
महापौर ने एमआईसी की बैठक लेते हुए बैठक में आय-व्यय अनुमान पत्रक 2023-2024 पर विचार विमर्श उपरांत स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को प्रेषित किया गया वहीं वित्तीय वर्ष 2022-2023 के आय-व्यय को पुनरीक्षण की अनुशंसा सहित सामान्य सभा को भेजा गया। बजट में शामिल होने वाले विषयों पर भी चर्चा की गई। निगम ने बजट के पहले शहर के आम लोगों से सुझाव मांगे थे दावा है कि लोगों के सुझाव के मुताबिक विभिन्न कार्यों को बजट में शामिल किया गया है....
इसमें सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं का विस्तार अहम होगा एमआईसी की बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किए जाने की स्वीकृति तथा लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र आवेदनों की अनुशंसा सहित स्वीकृति के लिए सामान्य सभा को प्रेषित किया गया वित्तीय वर्ष 2023-24 में सम्पत्ति कर में नियमानुसार छूट व निर्धारण की स्वीकृति प्रदान की गई....