बिलासपुर : 147 करोड़ की लागत वाली स्मार्ट सिटी महत्वाकांक्षी कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल योजना सिर्फ इसलिए लेट हो रही है,क्योंकि बार-बार चेतावनी के बावजूद तारबाहर में निर्माणाधीन कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तैयार नहीं हो पाया है। स्मार्ट सिटी के एमडी / सीईओ कुणाल दुदावत ने ठेकेदार को 25 अप्रैल तक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर हैंड ओवर करने कहा है इससे पहले जितनी बार डेडलाइन दी गई, उस पर काम नहीं हो पाया एमडी ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी के चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और धीमे कार्यों को लेकर नाराजगी जताई...
भारतीय नगर तालाब के सौंदर्यीकरण में लेटलतीफी पर उन्होंने ठेकेदार को डांट लगाई और पेनाल्टी लगाने का अल्टीमेटम दिया निरीक्षण के बाद उन्होंने दो अलग-अलग प्रोजेक्ट के इंजीनियरों को नोटिस जारी किया है बता दें कि भारत सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना की समय अवधि जून 2023 तक निर्धारित की है तय समय पर कार्य पूर्ण कराने के लिए स्मार्ट सिटी के एमडी कुणाल दुदावत लगातार साइट पर जाकर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं....
25 अप्रैल तक हैंडओवर करें
एमडी ने तारबाहर थाना परिसर में लगभग तैयार इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को 25 अप्रैल तक हैंडओवर करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। आईटीएमएस प्रोजेक्ट की टेस्टिंग जारी होने का दावा किया गया है। सेंटर के अंतिम फिनिशिंग और टेस्टिंग का कार्य जारी है। इसके बाद अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे एमडी ने ठेका कंपनी को मशीनरी और मैन पावर बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और समय सीमा के भीतर कार्य पूरा कराने कहा...
ठेकेदार के साथ स्मार्ट सिटी के अफसर लपेटे में
एमडी ने सबसे पहले भारतीय नगर तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया कार्य की धीमी गति पर भड़कते हुए उन्होंने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई तथा जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण नहीं करने पर पेनाल्टी की चेतावनी दी वहीं उन्होंने इस कार्य के प्रभारी एवं स्मार्ट सिटी के प्रबंधक गोपाल ठाकुर को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने कहा है...