रायगढ़ : मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई है बैठक मात्र 15 मिनट में खत्म हो गई, क्योंकि सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया उसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई। दरअसल एमआईसी सदस्यों का आरोप था कि बैठक के पहले उन्हें एजेंडे की कॉपी उपलब्ध करानी चाहिए इस तरीके से कभी भी उनको एजेंडा नहीं दिया जाता है....
जब बैठक होती है, उसके बाद आधे घंटे के बाद तुरंत एजेंडे रखकर उसमें चर्चा कराकर मंजूरी कराने का आदेश दिया जाता है। इस पर एमआईसी सदस्य संजय देवांगन, सलीम नियारिया, प्रभात साहू सहित अन्य सदस्यों ने बैठक शुरू होने के साथ ही हंगामा करना शुरू कर दिया....
स्काई लिफ्ट मशीन का भुगतान रोकने की उठी मांग
डेढ़ साल पहले स्ट्रीट लाइट और बिजली पोल को सुधार कराने दो स्काई लिफ्ट नगर निगम ने खरीदा था इसके ऊपर लगे बॉस्केट पर चढ़कर कर्मचारी सुधार कार्य करते हैं, उसे काम करने वाले कर्मियों ने तकनीकी रूप से खराब बताया उसे कमजोर बता चढ़ने में असमर्थता जता दी इसलिए दोनों स्काई लिफ्ट अब नगर निगम के वाहन शाखा के गैराज में खराब हो रही है 30-30 लाख में दो स्काई लिफ्ट की शहर की जरूरत के हिसाब से खरीद थी, डेढ़ साल में इन गाड़ियों का आरटीओ में रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पाया एमआईसी बैठक में सारे एमआईसी सदस्यों ने हस्ताक्षर कर मेयर को दिया है, उसमें करीब 18 लाख भुगतान रोका गया है, उसमें किसी तरह का कोई भुगतान नहीं भी कहा है वाहन विभाग के कर्मचारियों ने इसके इस्तेमाल करने से ही इंकार कर दिया....
कर्मी और अफसरों को सुनाई खरी-खोटी
निगम के कर्मचारियों व अफसरों को एमआईसी सदस्यों ने खरी खोटी सुनाई, हालांकि इस मुद्दे पर मेयर जानकी काटजू ने भी सहमति जताई, उसके बाद बैठक स्थगित हो गई आने वाले समय में पहले एजेंडा उपलब्ध कराने के बाद ही उस पर चर्चा कराने की बात कही गई तब जाकर मामला शांत हुआ, इधर इस बैठक में करीब 26 एजेंडे लाने की तैयारी रखी गई थी, किसी एक मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई बैठक में तो कोई और न तो कोई निर्णय निकलने पर सदस्यों ने काफी हंगामा किया और सभी ने अपनी-अपनी नाराजगी जाहिर की...