CHHATTISGARH

नगर निगम में MIC का गठन इन 14 पार्षदों को मिली जगह...

बिलासपुर : नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी ने मेयर इन काउंसिल का गठन पूरा कर लिया है इस बार एमआईसी में 14 पार्षदों को जगह दी गई है इस संबंध में सूची भी जारी कर दी गई है इसी तरह महापौर ने जोन अध्यक्षों की सूची को भी हरी झंडी दे दी है निगम में इस बार 8 जोन अध्यक्ष बनाये गए है पार्षदों को ही अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई है....


You can share this post!