CHHATTISGARH

नगर निगम आयुक्त ने 7 जोन कमिश्नरों को किया इधर से उधर

बिलासपुर : नगर निगम कमिश्नर ने 7 जोन कमिश्नरों का तबादला किया है. इसे लेकर निगम आयुक्त कुणाल दूदावत ने आदेश किया है. जिसके मुताबिक जोन 1 में रंजना अग्रवाल, जोन 2 में विभा सिंह, जोन 3 में ए. एक्का, जोन 4 में राजकुमार मिश्रा, जोन 5 में प्रवेश कश्यप, जोन 6 में क्रांति अशोक कुमार और जोन 7 में आर.एस. चौहान का ट्रांसफर किया गया है... 

You can share this post!