CHHATTISGARH

Municipal Corporation: अनाधिकृत निर्माण पर निगम सख्त, 16 दुकानों को किया सील

Municipal Corporation: बिलासपुर मे नोटिस के बावजूद अनाधिकृत दुकान को नियमित नहीं कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई अलग-अलग जोन की 16 दुकानों को नगर निगम ने सील कर दिया है। बार-बार अपील करने और नोटिस देने के बावजूद संचालक रुचि नहीं ले रहे.... 

राज्य शासन द्वारा राज्य में अनाधिकृत रूप से निर्माण हुए भवनों के नियमितीकरण के लिए नागरिकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भवन नियमितीकरण योजना लाई गई है इसके तहत बिलासपुर शहर में स्थित अनाधिकृत व अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए शहर के भवन मालिकों से निगम द्वारा लगातार अपील की जा रही है इसके लिए नियमितीकरण योजना के लाभ के लिए अपील के बाद भी रुचि नहीं दिखाने वालों को नोटिस देते हुए समय प्रदान किया गया था समयावधि बीत जाने के बाद भी कोई पहल नहीं करने वालों के खिलाफ निगम कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.... 

इन दुकानों को किया गया सील

जोन क्रमांक पांच के आकाश फर्नीचर, श्याम फर्नीचर, कैलाश अग्रवाल, कंजानी और विनय सलूजा, जोन क्रमांक चार के जय रामदास एंड संस, जोन क्रमांक छह के राम होम फैशन और राहुल दसानी की दुकान को सील किया गया है जोन क्रमांक सात के कुशवाहा फर्नीचर और जोन क्रमांक दो के नौ दुकाने जिसमें डेयरी, गैरेज और होटल को सील कर दिया गया है... 

जारी रहेगी कार्रवाई

आने वाले दिनों में शहर के ऐसे सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिनका निर्माण अवैध है और उनके द्वारा नियमितीरण के लिए आवेदन नहीं किया गया है इसके लिए निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने सभी जोन कमिश्नर, अभियंताओं और राजस्व निरीक्षक को अवैध एवं अनाधिकृत निर्माण का निरीक्षण कर नियमितीकरण के लिए अपील करने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं... 

कब्जा हटाने मिनीमाता फकीर मोहल्ले के 18 मकानों में की तोड़फोड़

नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने तालापारा स्थित फकीर मोहल्ले में अभियान चलाया यहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामलों में 18 मकानों पर जेसीबी चलाई गई निगम की इस कार्रवाई से रहवासी आक्रोशित हो गए अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा व्यक्त करने लगे इसके बाद अफसरों ने महिलाओं को समझाइश दी अंतत: कब्जा हटाकर ही लौटे.... 

You can share this post!