Bilaspur Municipal Corporation: वित्तीय वर्ष खत्म होने में अब एक महीना बचा है। ऐसे में नगर निगम अपना राजस्व बढ़ाने के काम में लग गया है। कम वसूली को देखते हुए फील्ड में काम करने वाले राजस्व कर्मियों को जमकर फटकार लगाई है। साथ ही इन्हें फील्ड में जाकर 31 मार्च तक ज्यादा से ज्यादा राजस्व वसूली के निर्देश निगम आयुक्त ने दिए हैं.....
नगर निगम इस साल भी कर वसूली में पीछे रहा है। खासतौर से भवन कर वसूली में पिछड़ा है। राजस्व वसूली कम होने की जांच करने से यह बात सामने आई है कि वसूली के लिए फील्ड में कर्मचारी नहीं पहुंच रहे है। हर साल की तरह इस साल भी राजस्व वसूली में पिछड़े हुए है। वहीं अब वित्त वर्ष खत्म होने में एक माह बचा हुआ है। इस बातों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने निगम के राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली है....
जिसमें वसूली में पिछड़ने को लेकर सभी को फटकार लगाया है। साथ ही यह कहा बताया गया कि फील्ड में कर वसूली के लिए निकलने वाले राजस्व कर्मचारी इसमे रूचि नहीं ले रहे है। इसी वजह से वसूली में हर साल पिछड़ते ही जा रहे है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए निगम आयुक्त ने वसूली के सख्त निर्देश दिए है, ताकि वित्त वर्ष खत्म होते तक निगम के खजाने में कुछ और राशि आ सके....
कर पटाने का 31 मार्च तक मौका
अपने खजाने में बढ़ोतरी करने के लिए निगम प्रबंधन ने ऐसे लोगों को भी मौका दिया है, जिन्होंने सालों से संपत्तिकर, पानी कर आदि कर नहीं पटाए है। यदि वे 31 मार्च तक कर पटाते है तो उन्हें किसी तरह का अधिभार नहीं लगेगा, लेकिन इसके बाद 15 प्रतिशत अभिभार लिया जाएगा। इससे भी निगम की राजस्व बढ़ने की संभावना रहेगी....
सालों से नहीं हो पा रही लक्ष्य के अनुरूप वसूली
ऐसा नहीं है कि निगम सिर्फ इस साल ही कर वसूली में पिछड़ी है। बीते कई सालों से हालत ऐसी ही बनी हैं। हर साल 40 से 50 प्रतिशत तक ही वसूली हो पा रही है....