बिलासपुर : रायपुर रोड में तिफरा के नए फ्लाई ओवर ब्रिज से पेंड्रीडीह मोड़ तक स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है। अनुबंध की प्रक्रिया चल रही है और कंपनी को अगस्त तक काम पूरा करने का टारगेट दिया गया है। तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज से पेंड्रीडीह मोड़ तक 10907 मीटर की लंबाई में 375 स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए डीएमएफ फंड से राशि स्वीकृत की गई थी...
नगर निगम ने कलेक्टर के निर्देश पर डीएमएफ फंड के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकृत कर लिया गया। नगर निगम के ईई ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग से एनओसी मांगी गई थी। लोक निर्माण संभाग क्रमांक 1 को लिखा जा चुका है। स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए जरूरत के अनुसार पेवमेंट कटिंग किया जाना है। वर्क ऑर्डर इसी माह जारी होगा....