CHHATTISGARH

नगर निगम राजस्व वसूली में कड़ाई बरतते हुए....रोज दुकानें सील करने की कार्रवाई....

राजनांदगांव : वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर नगर निगम राजस्व वसूली में कड़ाई बरतते हुए प्रतिदिन दुकानें सील करने की कार्रवाई कर रही है साथ ही संपत्तिकर, जलकर, समेकितकर के बडे़ बकाएदारों का नल कनेक्शन काटकर कुर्की के लिए अंतिम नोटिस जारी किया गया है प्रीमियम जमा नहीं करने पर प्रतीक्षा बस स्टैंड की 4 दुकानों में ताला जड़ने की कार्रवाई की गई उपायुक्त सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में निगम का अमला दुकानें सील करने एवं नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही है.... 

प्रीमियम राशि जमा नहीं करने पर दुकान क्रं. 3 आबंटित शक्कु देवी, दुकान क्रं. 7 कमलेश वाधवा, दुकान नंबर 22 गुरुचरण कौर एवं दुकान क्र. 36 ताराचंद की दुकानों में ताला जड़ने की कार्रवाई की गई। आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कुर्की की भी तैयारी की जा रही है.... 


You can share this post!