रायपुर : शंकर नगर में नगर निगम जल्द ही भव्य कमर्शियल कांप्लेक्स बनाएगा.. क्रिस्टल आर्किड के पास इसके लिए जगह तय कर ली गई है.. डूमरतराई में कारोबारियों के लिए इलेक्ट्रानिक्स मार्केट भी बनाया जाएगा..
महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक में दोनों योजनाओं पर 225.71 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.. इसके अलावा 167 करोड़ 44 लाख रुपए के बॉन्ड जारी करना भी तय किया गया.. शहर के सभी 70 वार्डों में वार्ड एक्शन प्लान बनाने के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने की भी मंजूरी दी गई..
महापौर मीनल ने सभी 14 एमआईसी सदस्यों के साथ 2025-26 के बजट पर भी चर्चा की नगर निगम ने बांड जारी करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर रही है.. एमआईसी में मंजूरी के बाद सामान्य सभा में स्वीकृत होते ही मंजूरी के लिए शासन को जाएगा.. वहां से हरी झंडी मिलते ही निगम के बॉन्ड बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पंजीबद्ध हो जाएंगे.. बांड की रकम का उपयोग नगर निगम दोनों प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा..
सभी 70 वार्डों का प्लान
नगर निगम शहर के सभी 70 वार्डों के लिए अगले पांच से दस साल का एक्शन प्लान तैयार करना चाहता है.. हर वार्ड में सड़क, नाली, सरकारी भवन, उद्यान इत्यादि सुविधाएं कैसी होनी चाहिए और क्या मूलभूत विकास तथा बदलाव की जरूरत है, इसका पूरा खाका तैयार किया जाएगा.. निगम की एमआईसी ने गुरुवार को एक्शन प्लान के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने के लिए प्रपोजल मंगाने की स्वीकृति दी..।
बजट पर मेयर का अनुमोदन
एमआईसी की बैठक में महापौर मीनल चौबे ने बजट पर सभी एमआईसी सदस्यों के साथ चर्चा की.. एमआईसी में पास होने के बाद जल्द ही सामान्य सभा में बजट पेश होेगा.. फिलहाल तारीख तय नहीं हो पाई है सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा कि महापौर ने जानकारी दी है कि एमआईसी में स्वीकृति के साथ ही बजट का अनुमोदन हो गया है.. मेयर के अनुमोदन के बाद निगम कमिश्नर को अपने हस्ताक्षर के साथ नोटशीट भेजनी होगी..।
