प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए नागरिकों की सहायता और निर्वाचन से संबंधित कार्यवाही के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल की स्थापना होगी। तय प्रारूप में आवेदन करने और रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा स्वप्रेरणा से 1 अक्टूबर की स्थिति में पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे...
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने तैयारियों को लेकर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की वीसी की उन्होंने कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की, ताकि चुनाव समय पर और सही तरीके से कराए जा सकें सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वोटर लिस्ट को सही बनाया जाए हर योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल हो वे अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर सकें 1 अक्टूबर 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी मतदाता का नाम सूची में आवश्यक रूप से शामिल हों...
इन बिंदुओं पर चर्चा
रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति, प्रशिक्षित कर्मियों की नियुक्ति, चुनाव कर्मियों की व्यवस्था और प्रशिक्षण, चुनाव के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण, चुनाव में गड़बड़ी रोकने पड़ोसी जिलों से समन्वय बनाना, निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था, बजट आबंटन आदि शामिल है...