CHHATTISGARH

नगर पालिका ने सरकारी जमीन से हटाया राजस्व मंत्री का कब्जा ! यहां चलाया बुलडोजर...

CG News: छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के नाम का बोर्ड लगाकर सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था. जिसे प्रशासन ने हटा दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है ?   

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के नाम का बोर्ड लगाकर किए गए अतिक्रमण को नगर पालिका बलौदा बाजार ने हटा दिया है. राजस्व विभाग के कर्मचारी और नगर पालिका के अतिक्रमण दस्ता ने बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की है. मंत्री ने इस तरह के कब्जे से साफ़ इंकार किया है...

ये है मामला 

बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में स्थित माता षष्ठी मंदिर के सामने सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है.इसी जमीन पर पहले एक समाज के तरफ से कब्जा करने के लिए बोर्ड लगाया गया,जिसे पहले हटाया गया था. समाज के अतिक्रमण के कुछ समय बाद ही राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा का बोर्ड उसी जमीन पर लगा दिया गया था. इस कथित कब्जे की शिकायत नगर पालिका और राजस्व विभाग से हुई थी.इसके बाद बलौदा बाजार नगर पालिका ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटा दिया.कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग के पटवारी, आरआई, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे...

मंत्री ने दिया ये जवाब

वहीं इस मामले में जब मंत्री टंकराम वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि यह मेरे जानकारी नहीं है, अब आप बता रहे हैं तो खोजना पड़ेगा. मुझे पता ही नहीं है आप बोल रहे हैं तो पता करता हूं. अब सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि राजस्व मंत्री के गृह जिले के जिला मुख्यालय में उनके नाम से बोर्ड लगाकर जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है और उन्हें पता नहीं चलता, न ही भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी और न ही सरकारी कर्मचारी-अधिकारी इस बारे में उनको जानकारी देते हैं.सवाल ये भी है कि राजस्व मंत्री के नाम पर आखिर बोर्ड लगाकर कब्जा किसने किया है ? ये भी जांच का विषय है...

You can share this post!