CHHATTISGARH

रेलवे और नगर निगम के बीच विवाद पालिका कराएगा सीमांकन....

भिलाई : कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जा रहा था इसे लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है शिकायत मिलने पर रेलवे ने अपनी जमीन पर हो रहे निर्माण को उखाड़ फेंका है और जमीन को समतल कर दिया है मामले की जानकारी मिलने के बाद अब निगम के अधिकारी कह रहे हैं कि जहां निर्माण कार्य हो रहा था, वह अवैध कब्जे में है नए सिरे से जमीन का सीमांकन कराया जाएगा इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.... 

एक स्थानीय निवासी ने रेलवे से उनकी जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने की शिकायत की थी इस पर रेलवे के अफसरों ने पहले नगर पालिका परिषद कुम्हारी को नोटिस दिया निर्माणाधीन स्थल के चारों तरफ नोटिस भी चस्पा किया इसके बाद परिषद से नियुक्त किए गए ठेकेदार ने काम रोक दिया था 27 फरवरी को पुन: ठेकेदार ने अपने कर्मचारियों को भेजकर यहां नींव की खुदाई करा दी और कॉलम बना दिया.... 

मामले की जानकारी मिलने पर रेलवे के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जी. घनश्याम दलबल के साथ पहुंचे कॉलम उखाड़ा और गड्ढे पाट दिए उन्होंने कहा कि नगर पालिका को पहले नोटिस जारी किया गया था फिर भी निर्माण कार्य करने की जानकारी मिली तो दलबल के साथ आए ठेकेदार के कर्मचारियों ने काम रोका और रॉड आदि उठाकर ले गए। इसके बाद गड्ढों को पाटकर समतल किया गया.... 

जमीन का नए सिरे से होगा सीमांकन

जहां आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है, वह पूरी जमीन पर अवैध कब्जा है इसे लेकर पहले भी विवाद हो चुका है अब नगर पालिका की जमीन का सीमांकन कराएंगे इसके बाद चिन्हित स्थान पर निर्माण कार्य कराया जाएगा...

जितेंद्र कुमार कुशवाहा, सीएमओ कुम्हारी नगर पालिका

You can share this post!